For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकार इन लोगों को दे रही Free में 2 लाख रु का इंश्योरेंस, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

|

नई दिल्ली, सितंबर 20। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लोगों के लिए नयी-नयी योजनाएं पेश करती रहती हैं। अब सरकारों ने कुछ खास वर्गों से जुड़े पोर्टल भी लॉन्च किए हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया था। इसी पोर्टेल से जुड़ा एक अहम ऐलान किया गया है। प्रवासी श्रमिकों को 2 लाख रु का फ्री बीमा मिल जाएगा। बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि प्रवासी श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करें और अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करें। इससे उन्हें दुर्घटना बीमा और रोजगार आधारित जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने 26 अगस्त को ये नया पोर्टल लॉन्च किया था।

रंग लाई मेहनत : सालों ढूंढने के बाद 4 मजदूरों को मिला 8.22 कैरेट का हीरा, जानिए कीमतरंग लाई मेहनत : सालों ढूंढने के बाद 4 मजदूरों को मिला 8.22 कैरेट का हीरा, जानिए कीमत

1 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन

1 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन

26 अगस्त को लॉन्चिंग के बाद से अब तक एक करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार एक्सीडेंटल डेथ और स्थायी विकलांगता के मामले में 2 लाख रुपये तक के बीमा के पात्र हैं। इनके अलावा आंशिक अपंगता की स्थिति में उनके लिए एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

38 करोड़ असंगठित श्रमिक

38 करोड़ असंगठित श्रमिक

असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले प्रवासी कामगारों का एक बड़ा हिस्सा ऐसे सेक्टरों में काम करता है। आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, देश में अनुमानित 38 करोड़ असंगठित श्रमिक हैं, जिन्हें इस पोर्टल पर पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ये प्रवासी श्रमिक भी अब ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और रोजगार आधारित योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

पूरे देश में चलेगा ई-श्रम कार्ड

पूरे देश में चलेगा ई-श्रम कार्ड

प्रवासी श्रमिकों के लिए अच्छी बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के बाद मिले ई-श्रम कार्ड को पूरे देश में स्वीकार किया जाएगा। फिर वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से दुर्घटना बीमा कवरेज के लिए पात्र हो जाएंगे। ध्यान रहे कि सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से डिलीवर किए जाएंगे।

कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रवासी श्रमिक ई-श्रम पोर्टल (http://eshram.gov.in) पर पंजीकरण करा सकते हैं। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण आप स्व-पंजीकरण, सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) और राज्य सरकारों के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से करा सकते हैं। यदि प्रवासी श्रमिकों को इस काम में कोई भी समस्या आए तो वे हेल्प डेस्क नंबर - 14434 पर कॉल कर सकते हैं।

ये है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

ये है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

जो आवेदक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ करीबी सीएससी केंद्र पर जा सकते हैं। सबसे पहले ई-श्रम आधिकारिक वेबसाइट (https://register.eshram.gov.in/#/user/self) पर जाएं और यहां अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरें। अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, जिससे आधार कार्ड के साथ पंजीकृत आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आधार के अनुसार नाम, एडरेस, शिक्षा, व्यवसाय और कौशल, बैंक डिटेल, प्रीव्यू / सेल्फ डिक्लेयेरेशन जैसी डिटेल भरनी होगी। फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आपका ई श्रम कार्ड जारी कर दिया जाएगा। आप अपना यूएएन ईश्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

English summary

Govt is giving free insurance of Rs 2 lakh to labourer register at e shram portal

A large proportion of the migrant workers working in the unorganized sectors work in such sectors. According to the Economic Survey 2019-20, there are an estimated 38 crore unorganized workers in the country, who have been targeted to register on this portal.
Story first published: Monday, September 20, 2021, 15:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X