For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जनधन खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बैंक में कल आएंगे और पैसे

|

नयी दिल्ली। महिला जनधन जखाताधारकों के लिए खुशखबरी आई है। सरकार सोमवार यानी 4 मई से महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपये की दूसरी किस्त डालने जा रही है। बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों की मदद करने के लिए मार्च में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला जनधन खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की तीन किस्तें ट्रांसफर करने के ऐलान किया था। इसमें से ये दूसरी किस्त होगी। वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत मई के लिए 500 रुपये की किस्त जनधन महिला खाताधारकों के अकाउंट में सोमवार से भेजी जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से एक शेड्यूल भी जारी किया गया है, जिसके तहत ही लाभार्थियों को बैंक और ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएससी) में जाने की सलाह दी गई है।

किसे कब मिलेगा पैसा

किसे कब मिलेगा पैसा

बता दें कि जिन महिला खाताधारकों के अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 0 या 1 होगा उनके खातों में 4 मई को पैसे भेज दिए जाएंगे। वहीं अंतिम अंक 2 और 3 अंक वालों को 5 मई, 4 और 5 वालों को 6 मई, 6 और 7 अंक वालों को 8 मई और 8 या 9 अंतिम अंक होने पर 11 मई को पैसे भेजे जाएंगे। अलग-अलग दिनों पर खाताधारकों को पैसे दिए जाने का उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है। किसी भी इमरजेंसी के मामले में खाताधारक तुरंत पैसा निकाल सकते हैं। बाकी 11 मई के बाद खाताधारक अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं। आप अपना पैसा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से भी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

अभी तक दिए गए 10,025 करोड़ रुपये

अभी तक दिए गए 10,025 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि देश के गरीबों को कोरोनावायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के प्रभाव से बचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया गया था। इसमें सरकार की अलग-अलग योजनाओं के तहत जरूरतमंदों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। 22 अप्रैल तक सरकार ने 31,325 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता गरीबों तक पहुंचा दी है। इनमें से 20.05 करोड़ महिला बैंक खाताधारकों को 10,025 करोड़ रुपये भेज दिए गए हैं। राहत पैकेज के तहत महिलाओं, गरीबों, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को मुफ्त में खाद्यान्न से लेकर नकद पैसे तक सीधे उनके खातों में भेजे जा रहे हैं।

किसे-किसे मिला पैसा

किसे-किसे मिला पैसा

2.82 करोड़ बुजुर्ग पेंशनभोगी, विधवा पेंशनभोगी और दिव्यांग पेंशनभोगी लाभार्थियों को सरकार ने 1405 करोड़ रुपये की सहायता दी है। ईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि के रूप में बतौर सहायता 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जो 68,775 कंपनियों के 10.6 लाख नौकरीपेशा लोगों को मिले हैं। इसके अलावा 8 करोड़ किसानों को 16,146 करोड़ रुपए और 2.17 करोड़ निर्माण मजदूरों को 3497 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई गई है। पीएम गरीब खाद्यान्न योजना के माध्यम से 5.29 करो़ड़ लोगों को 2.65 लाख मीट्रिक टन राशन पहुंचाया गया है।

क्या है पीएम गरीब कल्याण योजना

क्या है पीएम गरीब कल्याण योजना

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद पीएम गरीब कल्याण योजना को शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय का खुलासा करने वालों को टैक्स में 50 फीसदी छूट तय की गई थी। साथ ही इसमें से 25 फीसदी राशि 4 सालों तक सरकार के पास रखने का नियम बनाया गया। यह रकम बिना किसी ब्याज के 4 साल बाद सरकार उस व्यक्ति को लौटा देगी। सरकार ने कहा था कि इसी रकम को गरीब कल्याण योजना फंड में रख कर कल्य़ाणकारी योजनाओं में खर्च किया जाएगा, जैसा कि कोरोना संकट के समय किया जा रहा है।

जनधन खाता ऑनलाइन खुलवाने का तरीका जानिए, मिलेंगे ढेरों फाएदेजनधन खाता ऑनलाइन खुलवाने का तरीका जानिए, मिलेंगे ढेरों फाएदे

English summary

Government will send second installment of Rs 500 to Jan Dhan account holders from Monday

In March, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman announced the transfer of three installments of Rs 500 to the account of women Jan Dhan account holders. This will be the second installment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X