For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वोडा-आइडिया के डूबने पर जानें सरकार को कितना होगा नुकसान

भारत में गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया। ऐसी हालत में कंपनी भारत में लंबे समय से बेहद चुनौतीपूर्ण दौर में है

|

नई द‍िल्‍ली: भारत में गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया। ऐसी हालत में कंपनी भारत में लंबे समय से बेहद चुनौतीपूर्ण दौर में है, और सरकार से आर्थिक मदद चाह रही है। जानकारी दें कि वोडाफोन आइडिया के करीब 30 करोड़ ग्राहक हैं। जो कि बाजार के आकार के हिसाब से 30 फीसदी हैं। इस तरह अगर कंपनी भारत में कारोबार बंद करती है, तो असर न सिर्फ ग्राहकों पर पड़ेगा। बल्कि केंद्र सरकार को भी करीब 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होगा। पड़ेगी महंगी कॉल की मार: एयरटेल और वोडा बढ़ाने जा रही हैं रेट ये भी पढ़ें

वोडा-आइडिया के डूबने पर जानें सरकार को कितना होगा नुकसान

सुप्रीम कोर्ट ने 44,000 करोड़ रु बकाया अदा करने का दिया था निर्देश
जानकारी दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के तौर पर दूरसंचार विभाग (डीओटी) को 44,000 करोड़ रुपए बकाया अदा करने का निर्देश दिया था। जिसमें लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज (एसयूसी) शामिल हैं। इसी अनुमान के तहत वोडाफोन-आइडिया को साल 2031 तक स्पेक्ट्रम इंस्टॉलमेंट और अन्य चार्ज के 1,57,750 रुपए सरकार को देने होंगे, जबकि 5,712 करोड़ रुपए कंपनी को वन टाइम स्पेक्ट्रम के देने हैं, जिस पर फिलहाल विवाद चल रहा है।

कुल 4,70,825 करोड़ की देनदारी
बता दें कि सरकार को एजीआर, लंबित इंस्टालमेंट और वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज (ओटीएससी) के तौर पर करीब 4,70,825 करोड़ रुपए मिलने हैं। इसमें से वोडाफोन-आइडिया की ओर से मिलने वाले पैसों पर आर्थिक संकट बरकरार है, जबकि एयरटेल और रिलायंस जिओ पैसों की देनदारी करने को राजी हैं। इसके अलावा रिलायंस कम्यूनिकेशन और एयरसेल दिवालियापन की प्रक्रिया से गुजर रही हैं।

इन कंपन‍ियों पर इतना बकाया
वोडाफो-आइडिया - 2,07,462 करोड़ रुपए
भारतीय एयरटेल - 1,09,710 करोड़ रुपए
रिलायंस जियो - 44,000 करोड़ रुपए
रिलायंस कम्यूनिकेशन - 35,068 करोड़ रुपए
एयरसेल - 12, 560 करोड़ रुपए

जल्‍द बंद होने वाला है यह बैंक, तुरंत निकाल लें अपना पैसा ये भी पढ़ेंजल्‍द बंद होने वाला है यह बैंक, तुरंत निकाल लें अपना पैसा ये भी पढ़ें

English summary

Government Will Lose Rs 2 Lakh Crore Due To Sinking Of Voda-Idea

The drowning of Voda-Idea will cause a loss of about Rs 2 lakh crore to the central government।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X