For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST : जून में बढ़ा कलेक्शन, 90917 करोड़ रुपये का राजस्व

देश में लॉकडाउन में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने से जीएसटी संग्रह में भी तेजी आई है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश में लॉकडाउन में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने से जीएसटी संग्रह में भी तेजी आई है। कोरोनावायरस महामारी के बीच केंद्र सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन जून 2020 में 90,917 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) कलेक्शन 18,980 करोड़ रुपये रहा। जबकि स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) कलेक्शन 23,970 करोड़ और इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) 40,302 करोड़ रुपये रहा। मई में सरकार को जीएसटी से 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था। मंत्रालय के अनुसार, आईसीजीएसटी कलेक्शन में 15,709 करोड़ रुपये का वस्तुओं के आयात पर लिया गया शुल्क भी शामिल है। इसी तरह, जीएसटी सेस के जरिए सरकार 7,665 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है, इसमें 607 करोड़ रुपये का सेस वस्तुओं के आयात से मिला।

GST : जून में बढ़ा कलेक्शन, 90917 करोड़ रुपये का राजस्व

कोरोना से प्रभावित हुआ सरकार का राजस्व
जून का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल इसी महीने की तुलना में 91 फीसदी है। हालांकि सरकार ने जीएसटी रिटर्न फाइल करने में छूट दी थी इसलिए फरवरी, मार्च और अप्रैल के कुछ रिटर्न जून में दाखिल किए गए। इसी तरह मई के कुछ रिटर्न जुलाई के पहले कुछ दिनों में दाखिल किए जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण इस वित्त वर्ष में सरकार का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 32294 करोड़ रुपये रहा था जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में केवल 28 फीसदी था। इस साल मई में यह 62009 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल मई में आए कलेक्शन का 62 फीसदी था। हालांकि बड़ी संख्या में करदाताओं ने अपने मई के रिटर्न दाखिल नहीं किए हैं।

जीएसटी से जुड़े आंकड़े
-वर्ष 2017-18 में केवल 1 बार ही जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकला
-वर्ष 2018-19 में केवल 4 बार ही जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकला
-वर्ष 2019-20 के दौरान दिसंबर तक केवल 5 बार ही 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकला

2020-21 में महीने के हिसाब से जीएसटी कलेक्शन
- अप्रैल में 43,000 करोड़ रुपये
- मई में 70,000 करोड़ रुपये
- जून में 90,917 करोड़ रुपये

2019-20 में महीने के हिसाब से जीएसटी कलेक्शन
-अप्रैल में 1,13,865 करोड़ रुपये
-मई में 1,00,289 करोड़ रुपये
-जून में 99,939 करोड़ रुपये
-जुलाई में 1,02,000 करोड़ रुपये
-अगस्त में 98,203 करोड़ रुपये
-सितंबर में 91,916 करोड़ रुपये
-अक्टूब में 95,380 करोड़ रुपये
-नवंबर में 1,03,491 करोड़ रुपये
-दिसंबर में 1,03,184 करोड़ रुपये

2018-19 में महीने के हिसाब से जीएसटी कलेक्शन
-अप्रैल में 1,03,458 करोड़ रुपये
मई में 94,016 करोड़ रुपये
जून में 95,610 करोड़ रुपये
जुलाई में 96,500 करोड़ रुपये
अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये
सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये
अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपये
नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये
दिसंबर में 94,700 करोड़ रुपये
जनवरी में 1,02,000 करोड़ रुपये
फरवरी में 97,247 करोड़ रुपये
मार्च में 1,06,577 करोड़ रुपये

वर्ष 2017-18 में महीने के हिसाब से जीएसटी कलेक्शन
जुलाई में 94,063 करोड़ रुपये
अगस्त में 90,669 करोड़ रुपये
सितंबर में 93,141 करोड़ रुपये
अक्टूबर में 83,346 करोड़ रुपये
नवंबर में 80,808 करोड़ रुपये
दिसंबर में 86,703 करोड़ रुपये
जनवरी में 86,318 करोड़ रुपये
फरवरी में 85,174 करोड़ रुपये
मार्च में 1,03,458 करोड़ रुपये

किसानों के लिए ये बैंक लाया ई-किसान धन ऐप, म‍िलेगी बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाएं ये भी पढ़ेंकिसानों के लिए ये बैंक लाया ई-किसान धन ऐप, म‍िलेगी बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाएं ये भी पढ़ें

English summary

Government Collects Rs 90917 Crore As GST In June

GST collection stood at Rs 90,917 crore in June amid Corona crisis. Earlier in May, the GST collection stood at Rs 62,009 crore.
Story first published: Wednesday, July 1, 2020, 13:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X