For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ा फैसला : बिना बैटरी के भी बिकेंगे Electric Vehicles, जानें फायदे

कोरोना के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। इसके बाद भी सेल्स को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर ला रही हैं। वहीं बात करें इलेक्ट्रिक वाहनों की तो मार्केट में ड‍िमांड बढ़ गया है

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। इसके बाद भी सेल्स को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर ला रही हैं। वहीं बात करें इलेक्ट्रिक वाहनों की तो मार्केट में ड‍िमांड बढ़ गया है। तो अगर कोरोना काल में आप भी अगर इलेक्‍ट्र‍िक ई-स्‍कूटर खरीदना चाहते है तो ये खबर जरुर पढ़ें। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और वाहन निर्माता कंपनियां कोशिश में लगी है। इसी कड़ी में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने प्री फिटेड बैटरी के बिना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) के रजिस्ट्रेशन और बिक्री को मंजूरी दे दी है।

 इलेक्ट्रिक टूव्हीलर व थ्री व्हीलर सस्ते होंगे

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर व थ्री व्हीलर सस्ते होंगे

इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक टूव्हीलर व थ्री व्हीलर की कीमतों में कमी आ सकेगी। ईवी की कुल लागत में से लगभग 30-40 फीसदी लागत बैटरी की होती है। अब बैटरी को कंपनियां या एनर्जी सर्विस प्रोवाइडर अलग से उपलब्ध करा सकेंगे। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने बयान में कहा कि मंत्रालय ने प्री फिटेड बैटरी के बिना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दे दी है। सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के ट्रान्सपोर्ट सेक्रेटरीज को लिखे लेटर में मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ट एजेंसी द्वारा जारी अप्रूवल सर्टिफिकेट के प्रकार के आधार पर बिना बैटरी के इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन और बिक्री हो सकती है।

ईवी रजिस्ट्रेशन के लिए बैटरी की डिटेल जरूरी नहीं

ईवी रजिस्ट्रेशन के लिए बैटरी की डिटेल जरूरी नहीं

बता दें कि बयान में कहा गया है कि ईवी के रजिस्ट्रेशन के लिए बैटरी के प्रकार या अन्य किसी डिटेल का उल्लेख करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स 1989 के नियम 126 के तहत निर्धारित टेस्ट एजेंसियों द्वारा बैटरी के टाइप को अप्रूव करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल व बैटरी (रेगुलर या स्वैपेबल) के प्रोटोटाइप की जरूरत है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में बढ़ेगा अवसर

इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में बढ़ेगा अवसर

वहीं राज्यों के प्रिंसिपल सेक्रेटरीज व ट्रान्सपोर्ट सेक्रेटरीज के लिए एडवायजरी में कहा गया है कि सरकार देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक इकोसिस्टम तैयार करने में जुटी है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण और तेल के आयात का बिल कम करने के राष्ट्रीय एजेंडे को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने का वक्त आ गया है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में अवसर भी उपलब्ध होंगे।

देश में ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह के प्रोत्साहन दे रही है। पिछले साल केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया था। सरकार के इस कदम से न सिर्फ ई-वाहनों के खरीदार उत्साहित होंगे, बल्कि कंपनियों को भी ज्यादा से ज्यादा ई-वीइकल बनाने के लिए बढ़ावा मिलेगा।

Hyundai Car : आधे से भी कम कीमत में म‍िल रही यहां, जानि‍ए लेने का तरीका ये भी पढ़ेंHyundai Car : आधे से भी कम कीमत में म‍िल रही यहां, जानि‍ए लेने का तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Government Allows Sales Of Electric Vehicles Without Batteries

To promote electric vehicles in the country, the government has approved the sale and registration of non-battery electric two wheelers and three wheelers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X