For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Reliance : Google करेगी Jio में 33,737 करोड़ रु का निवेश

|

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडिया के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 43वीं एजीएम (सालाना आम बैठक) में जानकारी दी है कि अमेरिकी तकनीक दिग्गज कंपनी गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गूगल इसके बदले जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी की मालिक बन जाएगी। बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई है। गूगल के साथ डील के बाद रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए 152,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटा लेगी। हाल ही में रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए क्वालकॉम के साथ डील की है। क्वालकॉम जियो प्लेटफॉर्म्स में 730 करोड़ रुपए के निवेश से 0.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।

 

जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए डील

जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए डील

पिछले करीब 12 हफ्तों में जियो प्लेटफॉर्म्स में क्वालकॉम द्वारा किया गया 12वां बड़ा निवेश रहा। क्वालकॉम के साथ डील तक रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स की कुल 25.24 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है। किए गए सौदों में से करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश कंपनी प्राप्त कर चुकी है। जियो प्लेटफॉर्म्स में सबसे पहले फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था। इसके बाद जियो प्लेटफॉर्म्स में जनरल अटलांटिक, केकेआर, सऊदी की सॉवरेन वेल्थ फंड, अबूधाबी की स्टेट फंड, सऊदी अरब की पीआईएफ और इंटेल जैसी कंपनियों ने निवेश किया है।

मुकेश अंबानी के एजीएम में संबोधन की बड़ी बातें :
 

मुकेश अंबानी के एजीएम में संबोधन की बड़ी बातें :

- उन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने वाली कंपनियों का जिक्र किया
- हमारे उपभोक्ता और तकनीक व्यवसाय ने तेजी से विकास किया
- डेटा ट्रैफ़िक में भारी वृद्धि (कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण हाल के महीनों में डेटा ट्रेफिक काफी बढ़ा है) के बावजूद जियो नेटवर्क ने मजबूती पकड़ रखी
- जियो का मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क सबसे बड़ा है और इसने पिछले महीने 500 करोड़ जीबी डेटा डिलीवर किया
- जियोफाइबर पर 10 लाख से अधिक घर जुड़े हुए हैं
- जियो की एंटरप्राइज ब्रॉडबैंड सर्विस भारतीय कंपनियों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के प्रति तेजी से प्रगति करने में सक्षम बना रही है

रिलायंस का शेयर

रिलायंस का शेयर

आज रिलायंस का शेयर बीएसई में 3 बजे के करीब सपाट स्थिति में है। 1916.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ये 1916.80 रु पर है। इस स्तर पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 12,14,186.14 करोड़ रु है। रिलायंस मंगलवार को ही 12 लाख करोड़ रु मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी। आज कंपनी का शेयर 1978.50 रु तक चढ़ा और नीचे की तरफ 1874.05 रु तक गिरा है।

चीन आया रास्ते पर, भारत के सामने पेश किए 50 निवेश प्रस्तावचीन आया रास्ते पर, भारत के सामने पेश किए 50 निवेश प्रस्ताव

English summary

Google to invest Rs 33737 crore in jio platforms

This is the 12th major investment made by Qualcomm in Jio platforms in the last 12 weeks. Reliance Jio has sold a total of 25.24 per cent stake in Jio Platforms till the deal with Qualcomm.
Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 15:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X