For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Google Pay अब नहीं रहेगा Free, देनी होगी फीस

|

नयी दिल्ली। अगर आप गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। दरअसल गूगल पे से लेन-देन करने वालों की जेब पर बहुत जल्द एक नया बोझ पड़ने वाला है। गूगल पे ने जनवरी से अपनी वेब ऐप पर पीयर-टू-पीयर पेमेंट को बंद करने का फैसला लिया है। इसकी जगह कंपनी एक इंस्टैंट मनी ट्रांसफर ऑप्शन पेश करेगी। मगर नयी सुविधा फ्री नहीं होगी, बल्कि इसके लिए उपयोगकर्ताओं को चार्ज देना होगा। गूगल पे भुगतान करने की सुविधा के साथ-साथ मोबाइल ऐप या pay.google.com से पैसे भेजने की फैसिलिटी भी देता है।

 

कितना लगेगा चार्ज

कितना लगेगा चार्ज

गूगल ने एक नोटिस जारी किया है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ताओं को बताया गया है कि वेब ऐप साइट अब अगले साल जनवरी से काम नहीं करेगी। गूगल पे ने कहा है कि 2021 की शुरुआत से उपयोगकर्ता पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए pay.google.com का उपयोग नहीं कर पाएंगे। पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए नए गूगल पे ऐप का उपयोग करना होगा।

क्या कहा कंपनी ने
 

क्या कहा कंपनी ने

एक बयान में गूगल पे ने काह है कि 2021 की शुरुआत से आप पैसे भेजने और अन्य लोगों से प्राप्त करने के लिए pay.google.com का उपयोग नहीं कर पाएंगे। पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए नए गूगल पे ऐप का उपयोग करें। बता दें कि पीयर-टू-पीयर पेमेंट के अलावा आप अभी भी वेब ऐप पर पेमेंट मेथड्स का प्रबंधन कर सकते हैं। गूगल पे इंस्टैंट मनी ट्रांसफर्स पर भी शुल्क लेगा। जब आप अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो इसमें 1-3 वर्किंग डेज का समय लग सकता है। डेबिट कार्ड ट्रांसफर आमतौर पर तुरंत हो जाता है। जब आप डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो 1.5 प्रतिशत या 0.31 डॉलर (जो ज्यादा हो) का शुल्क लगता है।

पेश किया नया डिजाइन

पेश किया नया डिजाइन

पिछले हफ्ते गूगल ने अपने गूगल पे ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए) में एक बड़ा रीडिज़ाइन पेश किया। नया ऐप न केवल लेनदेन को संभालता है, बल्कि आपको अपने दैनिक खर्च पर भी नज़र रखने की सुविधा देता है। नया गूगल पे ऐप भी डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ एक मैसेजिंग टूल की तरह काम करता है।

क्या है विशेषता

क्या है विशेषता

रीडिज़ाइन किया गया गूगल पे ऐप आपको उन लोगों या कॉन्टैक्ट्स को देखने की सुविधा देता है जिनके साथ आप सबसे अधिक बार पैसे की लेन-देन करते हैं। अब आप चैट की तरह ही किसी कॉन्टैक्ट पर क्लिक करने उसके साथ अपने पिछले लेनदेन की डिटेल देख सकेंगे। उसी चैट बॉक्स में आपको भुगतान करने, पैसे का अनुरोध करने या बिल को आपस में बांटने के विकल्प मिलेंगे। फिलहाल गूगल ने अमेरिका में नया ऐप शुरू किया है।

आ गया Paytm SBI Credit Card, कैशबैक के साथ मिलेगा 2 लाख रु का इंश्योरेंसआ गया Paytm SBI Credit Card, कैशबैक के साथ मिलेगा 2 लाख रु का इंश्योरेंस

English summary

Google Pay will no longer be free you will have to pay fees

Google Pay is going to have a new burden on the pockets of the transactions. Google Pay has decided to discontinue peer-to-peer payments on its web app from January.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 19:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X