For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Google का खतरनाक ऐलान, नौकरी से हटाएगा 12,000 कर्मचारी

|
Google का खतरनाक ऐलान, नौकरी से हटाएगा 12,000 कर्मचारी

Alphabet जो गूगल की पेरेंट कंपनी है। इस कंपनी ने आज यानी शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को कहा है कि वह 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। जो दुनिया भर में मौजूदा वर्कफोर्स है। इसकी लगभग 6 प्रतिशत है। अल्फाबेट इंक होने वाली जो छंटनी है। इसको टेक सेक्टर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका की वजह से कंपनियों में छंटनी का दौर 2022 से ही शुरू हुआ है, यह जो छंटनी का सार है। इस साल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Jio : 15 रु में पाएं भरपूर डेटा, बेहद कमाल का है ये प्लानJio : 15 रु में पाएं भरपूर डेटा, बेहद कमाल का है ये प्लान

इन टीमों पर होगा असर

इन टीमों पर होगा असर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुंदर पिचई ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में यह जानकारी दी। सुंदर पिचई की तरफ से कहा गया है। कि हमारा फोकस बढ़ाने, कॉस्ट बेस में बदलाव करने और हमारे टैलेंट और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में लगाने के लिए अहम क्षण हैं। जॉब कट से रिक्रूटिंग और कॉर्पोरेट टीम प्रभावित होंगी। इसके साथ ही इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स टीम भी प्रभावित होंगी। गूगल को तरफ से कहा गया है कि यह जो छंटनी है वैश्विक स्तर पर है और अमेरिकी के जो स्टाफ है। इस पर इसका तुरंत असर होगा।

नोटिफिकेशन पीरियड का पूरा भुगतान करेगी
 

नोटिफिकेशन पीरियड का पूरा भुगतान करेगी

पिचई को तरफ से कहा गया है कि टेक कंपनी कर्मचारियों को उनके अवसरों की जो खोज है। इसमें पूरी समर्थन देगी। पिचई ने कहा है कि कंपनी अमेरिका में अपने कर्मचारी है। इनके नोटिफिकेशन पीरियड का पूरा भुगतान करेगी।

सेवरेंस पैकेज की पेशकश करेगी

सेवरेंस पैकेज की पेशकश करेगी

गूगल इसके अलावा सोलह हफ्तों के वेतन के साथ ही गूगल में हर अतिरिक्त साल पर दो हफ्ते का पैसा और कम से कम 16 हफ्तों का जीएसवी सहित एक बेहतर सेवरेंस पैकेज की पेशकश करेगी। इतना ही नहीं गूगल इसके अलावा साल 2022 का बोनस और वैकेशन दिया जाएगा। साथ ही छह महीने के लिए हेल्थकेयर, जॉब प्लेसमेंट सर्विसेज और इमिग्रेशन सपोर्ट दिया जाएगा।

English summary

Google announcement will remove 12000 employees from the job

Alphabet which is the parent company of Google. This company has said today i.e. Friday 20 January 2023 that it is planning to lay off 12 thousand employees. Which is the current workforce around the world.
Story first published: Friday, January 20, 2023, 18:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X