For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी : Tata ने लॉन्च की Tiago EV कार, शुरुआती कीमत सिर्फ 8.49 लाख रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। जो लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। टाटा मोटर्स ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। तीन सप्ताह पहले इसने हैचबैक सेगमेंट में एंट्री की अपनी योजना की घोषणा की थी। अब लगभग तीन सप्ताह बाद, टाटा मोटर्स ने बैटरी से चलने वाली टियागो ईवी लॉन्च कर दी है।

 

कमाल का Electric Scooter : बैटरी पर मिल रही 3 साल की वारंटी, कीमत भी कमकमाल का Electric Scooter : बैटरी पर मिल रही 3 साल की वारंटी, कीमत भी कम

चार वेरिएंट्स में की पेश

चार वेरिएंट्स में की पेश

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी को चार वेरिएंट्स में पेश किया है। इनमें एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ टेक लक्स शामिल हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल को आप 11.79 लाख रु में खरीद सकेंगे। ये इस कार के वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम इंडिया कीमत है।

कीमत पर लाई ऑफर

कीमत पर लाई ऑफर

टाटा मोटर्स अपनी नयी ईवी पर एक प्राइस ऑफर भी लाई है। कंपनी ने कहा है कि ये कीमतें, जो कि इंट्रोडक्ट्री हैं, केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होंगी। इस मॉडल के लिए बुकिंग 10 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी। वहीं कार की डिलीवरी जनवरी 2023 तक शुरू की जाएगी। टाटा टियागो ईवी की 2,000 इकाइयों को रिजर्व रखा गया है। ये इसके मौजूदा ईवी ग्राहकों के लिए रिजर्व होंगी।

टाटा टियागो की तीन ईवी
 

टाटा टियागो की तीन ईवी

टाटा ने अब जबकि टियागो ईवी लॉन्च कर दी है तो इसके पास अब अपने पोर्टफोलियो में तीन ईवी मॉडल हो गए हैं। इनमें नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी शामिल हैं। नयी ईवी ज़िपट्रॉन तकनीक पर बेस्ड है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसने इसे खुद तैयार किया है। ये एक उच्च वोल्टेज आर्टिटेक्चर है, जो पर्मामेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के फीचर वाला है।

दो बैटरी ऑप्शन

दो बैटरी ऑप्शन

टियागो ईवी को दो बैटरी पैक विकल्पों में किया गया है। इनमें 24 किलोवाट और 19.2 किलोवाट शामिल हैं। इनमें 24 किलोवाट वाली बैटरी को एक बार चार्ज करने पर ये 315 किमी तक चल सकेगी। वहीं 19.2 किलोवाट वाली मोटर 250 किमी तक चल सकेगी। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि टियागो ईवी सिर्फ 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

मिल रही वारंटी

मिल रही वारंटी

कंपनी ने इस ई-कार पर एक और ऑफर पेश किया है। ऑफर ये है कि 1,60,000 किलोमीटर तक बैटरी और मोटर पर वारंटी मिलेगी। कार को दो ड्राइविंग मोड में तैयार किया गया है। इनमें सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो कार में आठ-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम है। कनेक्टेड कार फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी हैं। यह ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स से भी लैस है। बताते चलें कि टाटा मोटर्स इस समय भारत में पैसेंजर व्हीकल ईवी मार्केट की लीडर है। इस सेगमेंट इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 88 प्रतिशत है, जिसमें नेक्सन ईवी बिक्री चार्ट में सबसे अव्वल है। इस समय कंपनी की 40,000 से अधिक टाटा ईवी सड़क पर चल रही हैं। कंपनी को अगले तीन वर्षों में घरेलू बाजार में अपनी कुल यात्री वाहनों की बिक्री का 20 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से आने की उम्मीद है।

English summary

Good news Tata launches Tiago EV car starting price only Rs 8 point 49 lakh

Three weeks ago, it announced its plans to enter the hatchback segment. Now almost three weeks later, Tata Motors has launched the battery-powered Tiago EV.
Story first published: Wednesday, September 28, 2022, 15:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X