For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अच्‍छी खबर : इस सरकारी कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, सिर्फ महिला अधिकारियों की होगी भर्ती

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस अवसर पर महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाह रखती हैं तो आपके ल‍िए वाकई अच्‍छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस अवसर पर महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाह रखती हैं तो आपके ल‍िए वाकई अच्‍छी खबर है। दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) आपके सपनों को पूरा करने का मौका दे रहा है।

 
अच्‍छी खबर : इस सरकारी कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

सिर्फ महिला एग्जीक्यूटिव की होगी नियुक्ति
जी हां एनटीपीसी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह ऐलान किया है कि कंपनी में महिला अधिकारियों की भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के इस महिला दिवस के अवसर पर चलाई जा रही अभियान में सिर्फ महिला एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति होगी। बता दें कि एनटीपीसी के पूरे देश में स्थित अपने सभी ऑपरेशन सेंटर्स पर यह अभियान चलाया जाएगा।

 

आवेदन शुल्क पूरी तरह से माफ
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है। मालूम हो कि कंपनी के बयान के मुताबिक, एनटीपीसी महिला शक्ति को और मजबूत करेगा। इस तरह के भर्ती अभियान से एनटीपीसी के लिए जेंडर डायवर्सिटी में बढ़ोत्तरी होगी। एनटीपीसी जहां भी संभव हो, अपने जेंडर गैप में सुधार के लिए काम कर रही है। कंपनी ने महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क भी न लेने का फैसला किया है। एनटीपीसी ने अपने बयान में कहा कि अधिक महिला आवेदकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी की तरफ से पहल की गई हैं। भर्ती के समय आवेदन शुल्क पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के लिए माफ किया गया है।

महिलाओं के वर्कफोर्स का समर्थन करने के लिए एनटीपीसी बच्चों की देखभाल के लिए वेतन के साथ छुट्टी, मातृत्व अवकाश, विश्राम अवकाश और एनटीपीसी स्पेशल चाइल्ड केयर लीव ऑन अडॉप्शन ऑफ अ चाइल्ड / डिलीवरिंग चाइल्ड फॉर सरोगेसी के माध्यम से नीतियों का पालन करती है।

इन दो पदों की आवेदन तिथि 10 मार्च तक
वहीं दूसरी ओर, एनटीपीसी लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट की भर्ती की प्रक्रिया पहले ही चल रही है। इन दोनों ही पदों की घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in या कंपनी के भर्ती पोर्टल, ntpccareers.net पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 10 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Women's Day Special: ये बैंक सेविंग अकाउंट पर महिलाओं को दे रहा सस्ते लोन सहि‍त ये खास सुविधाएंWomen's Day Special: ये बैंक सेविंग अकाउंट पर महिलाओं को दे रहा सस्ते लोन सहि‍त ये खास सुविधाएं

English summary

Good News On The Occasion Of Women’s Day NTPC announces recruitment drive for women

The country's state-run NTPC has announced on International Women's Day that a special campaign will be launched to recruit women officers in the company.
Story first published: Monday, March 8, 2021, 15:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X