For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी : इस बैंक ने बढ़ाईं FD ब्याज दरें, होगा 7.75 फीसदी तक मुनाफा

|

नयी दिल्ली। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दूसरों बैंकों के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ज्यादा ब्याज दर की पेशकश करता है। बल्कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक उन बैंकों में से एक है, एफडी पर सबसे अधिक ब्याज देते हैं। निवेशक इस बैंक की एफडी में अपना पैसा 7 दिन या 10 साल तक के लिए जमा करा सकते हैं। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी दरों में बदलाव किया है। इस बैंक में एफडी पर आम नागरिकों को 2.5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर ऑफर की जाएगी। यह ब्याज दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त आधा फीसदी ब्याज दिया जाएगा। यानी वरिष्ठ नागरिक को जमा पर 3 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दर मिलेगी। बैंक की नयी दरें 11 अप्रैल यानी आज से लागू हुई हैं।

जानिए बैंक की ब्याज दरें

जानिए बैंक की ब्याज दरें

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को अपडेट किया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों को 7 से 14 दिन, 15 से 60 दिन और 61 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर क्रमश: 2.5 प्रतिशत, 3.00 प्रतिशत और 3.75 प्रतिशत की ब्याज दर देगा। वहीं 91 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। बैंक 181 से 364 दिनों की एफडी पर 6.00 प्रतिशत और 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6.75 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेगा।

जानिए बाकी अवधियों की ब्याज दरें
 

जानिए बाकी अवधियों की ब्याज दरें

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सामान्य नागरिकों को 1 साल से अधिक मगर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी, 3 साल से अधिक मगर 5 साल से कम की एफडी पर 7.25 फीसदी, 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी और 5 से 10 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

जानिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें

जानिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 से 14 दिन, 15 से 60 दिन और 61 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर क्रमश: 3 प्रतिशत, 3.50 प्रतिशत और 4.25 प्रतिशत की ब्याज दर देगा। वहीं 91 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। बैंक 181 से 364 दिनों की एफडी पर 6.50 प्रतिशत और 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7.25 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेगा।

जानिए बाकी ब्याज दरें

जानिए बाकी ब्याज दरें

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल से अधिक मगर 3 साल से कम की एफडी पर 7.50 फीसदी, 3 साल से अधिक मगर 5 साल से कम की एफडी पर 7.75 फीसदी, 5 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी और 5 से 10 साल की एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज मिलेगा।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

इससे पहले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया था। यह बैंक भी 7 दिन से 10 साल तक की एफडी कराने का ऑप्शन देता है। इस बैंक में सामान्य नागरिकों को 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से 7 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर की जाती है।

शेयरों ने बरसाया पैसा : 5 दिन में 82 फीसदी तक बढ़ाई दौलत, निवेशकों की बल्ले-बल्लेशेयरों ने बरसाया पैसा : 5 दिन में 82 फीसदी तक बढ़ाई दौलत, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

English summary

Good news jana small finance bank raised FD interest rates profits up to 7 point 75 percent

In Jana Small Finance Bank, ordinary citizens above 7 years but less than 3 years FD at 7%, above 3 years but below 5 years FD at 7.25%, 5 years FD at 7% and 5 to 10 years 6.50% interest will be given on FD of Rs.
Story first published: Sunday, April 11, 2021, 19:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X