For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी : सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए ताजा रेट

|

नयी दिल्ली। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में अच्छी गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को सोने (22 कैरेट) के दाम 539 रुपये गिर कर 46260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गये। वहीं चांदी भी 705 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 46,920 रुपये प्रति किलोग्राम पहुँच गयी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 मई को सोने का फाइनल रेट 46799 रु प्रति 10 ग्राम और चांदी का फाइनल रेट 47625 रु प्रति किलोग्राम रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या रहा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या रहा भाव

सोने की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1710 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे जो मुख्य कारण बताया जा रहा है वो है कारोबारी गतिविधियों का शुरू होना। दरअसल अब कई देश कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉडाउन में ढील दे रहे हैं, जिससे कारोबार फिर से शुरू हो रहा है। इससे निवेशकों का रुझान फिर से शेयर बाजारों की तरफ बढ़ रहा है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कोरोना जैसे संकट के समय निवेशक शेयर बाजार के बजाय गोल्ड जैसी सुरक्षित जगहों का रुख करते हैं। इसी के चलते सोने के दाम पिछले कुछ समय रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं।

आगे कैसी रहेगी सोने की चाल

आगे कैसी रहेगी सोने की चाल

जानकार बताते हैं कि अभी सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रहेगी। अनुमान के अनुसार अभी भी सोने के दाम 54000 रु तक जा सकते हैं। दरअसल कोरोना को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है, जो सोने के लिए ऐसे अनुमानों का कारण है। जहां तक गोल्ड में निवेश का सवाल है तो एक्सपर्ट्स भी इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं। पिछले साल 2019 में गोल्ड ने 24 फीसदी का रिटर्न दिया था, जो बाकी निवेश ऑप्शन के मुकाबले सबसे ज्यादा था। वहीं 2020 में भी अब तक गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों को 22 फीसदी रिटर्न मिला है।

कैसे करें गोल्ड में निवेश

कैसे करें गोल्ड में निवेश

एक्सपर्ट्स गोल्ड में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। मगर वे कहते हैं कि गोल्ड में निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ बेस्ट ऑप्शन है। गोल्ड में निवेश का एक और अच्छा तरीका भारत सरकार के किसी सॉवरेन बॉन्ड्स में पैसा लगाना है। गोल्ड सॉवरेन बॉन्ड्स के तहत निवेशकों को बॉन्ड की कीमत बढ़ने के अलावा ब्याज के रूप में नियमित इनकम भी होती है। मैच्योरिटी तक गोल्ड सॉवरेन बॉन्ड की बिक्री पर पूंजीगत लाभ को भी आयकर से छूट मिलती है। ईटीएफ और सॉवरेन बॉन्ड के जरिए गोल्ड में निवेश करना अच्छा ऑप्शन है।

Gold : क्या यह समय निवेश के लिए सही है, जानिए यहांGold : क्या यह समय निवेश के लिए सही है, जानिए यहां

English summary

Good news Gold and silver prices fall know the latest rate

The price of gold (22 carat) fell by Rs 539 to Rs 46260 per 10 grams. Silver also declined by Rs 705 to Rs 46,920 per kg.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X