For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Amrapali प्रोजेक्ट में फंसे लोगों के लिए खुशखबरी, बहुत जल्द मिलेगा फ्लैट

|

नई दिल्ली, सितंबर। आम्रपाली समूह से घर खरीदने वाले परेशान ग्राहकों के लिए सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से एक अच्छी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट को सूचना दी गई है कि अम्रपाली समूह घर खरीदारों को आने वाले दो से तीन महीनों में 11,858 फ्लैट की चाभी सौंप देगी। दी गई सूचना के मुताबिक 5,428 फ्लैट पर कब्जा अक्टूबर में ही दे उपलब्ध करा दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के रिसिवर अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी ने चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ को बताया कि 5,428 फ्लैट को त्योहारी सीजन यानी कि अगले महीने में बिजली और पानी के कनेक्शन के साथ ग्राहकों को सौप दिया जाएगा।

गजब : India में चाय का पेमेंट Bitcoin में लिया जा रहा, जानिए कारोबारगजब : India में चाय का पेमेंट Bitcoin में लिया जा रहा, जानिए कारोबार

अगले तीन महीने में तैयार हो जाएंगे अन्य फ्लैट

अगले तीन महीने में तैयार हो जाएंगे अन्य फ्लैट

अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अम्रपाली ग्रुप 6,430 फ्लैट में बिजली और पानी के कनेक्शन को लेकर कुछ मुद्दो पर विचार कर रही है। कुछ मसले हैं जिन्हें अभी हल करना है। सभी प्रमाणपत्र की कार्यवाही पूरी होने के बाद इन फ्लैट को भी अगले दो तीन महीने में खरीदारों को सौप दिया जाएगा।

ग्राहकों को करना होगा पूरा पेमेंट

ग्राहकों को करना होगा पूरा पेमेंट

कोर्ट को सूचित किया गया है कि 38,000 से अधिक फ्लैट में से 11,000 से अधिक फ्लैट को खरीदारों को जल्द ही सौपे जाने की योजना है। कोर्ट ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जो लोग पूरा भूगतान कर पाते हैं उन्हें ही फ्लैट सौपा जाएं। अम्रपाली ग्रुप का भी यही कहना है। वेंकटरमणि ने कोर्ट को बताया कि 3,014 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित राशि है लेकिन ग्राहकों की तरफ से अभी 22,701 घर खरीदारों से 1,275 करोड़ रुपये ही मिले हैं। बची हुई राशि 7939 घर खरीदारों से मिलना है। उन लोगों को इस संदर्भ में नोटिस भी भेजी गई है।

1970 खरीददार है डिफॉल्टर

1970 खरीददार है डिफॉल्टर

घर खरीदारों की तरफ से उनका पक्ष रख रहे अधिवक्ता एमएल लाहोटी ने पीठ के समक्ष कहा कि डिफॉल्टरों की संख्या 1970 है। इस लिस्ट में वो खरीददार आते हैं जिन्होंने नोटिस के बावजूद बकाया नहीं चुकाया है। इन लोगों के फ्लैट निलामी के माध्यम से बेचे जाएंगे। इस खबर के बाद खरीददारों के मन में खुशि की लहर हैं, अब जल्द ही वे अपने घर में प्रवेश कर पाएंगे।

English summary

Good news for people trapped in Amrapali project will get flat very soon

A good news has come through the Supreme Court for the troubled customers buying homes from Amrapali Group.
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 13:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X