For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 30 जून तक मिलेंगी ये फ्री सेवाएं

|

नयी दिल्ली। देश भर में लॉकडाउन 5.0 की घोषणा कर दी गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन के अलावा बाकी हिस्सों में काफी रियायत भी दी गई है। मगर फिर भी अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए मारुति सुजुकी ने एक खास ऐलान किया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने आज अपनी सर्विसेज को बढ़ाने का ऐलान किया है, जिनमें मुफ्त सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं। जिन ग्राहकों की कार वारंटी अवधि मई 2020 में समाप्त हो रही थी, अब वे 30 जून 2020 तक इन सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी के इस फैसले का उद्देश्य उन ग्राहकों को सर्विसेज का बेनफिट देना है जो लॉकडाउन के कारण समय रहते सर्विस और वारंटी बेनेफिट नहीं ले सके। ग्राहकों को दिए जाने वाले बेनेफिट में प्राइमरी वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री सर्विस शामिल है।

पहले भी बढ़ाई थी अवधि

पहले भी बढ़ाई थी अवधि

लॉकडाउन के मद्देनजर मारुति सुजुकी ने 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच समाप्त होने वाली वारंटी के लिए मार्च में ही विस्तार की घोषणा की थी। अब मारुति के ग्राहक 15 मार्च से 31 मई 2020 के बीच एक्सपायर होने वाली फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी का बेनेफिट 30 जून 2020 तक ले सकेंगे। भारत में ज्यादातर कार निर्माताओं ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन, जो पांचवे चरण में दाखिल होने जा रहा है, के कारण अपने ग्राहकों के लिए शुरुआती मुफ्त सर्विस के लिए एक्सटेंडेड वारंटी और बढ़ी हई समय अवधि की पेशकश की है।

लॉकडाउन 4.0 में दी गई राहत

लॉकडाउन 4.0 में दी गई राहत

लॉकडाउन 4.0 में सरकार ने प्रोडक्शन और बिक्री सहित ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कारोबार को गति देने के लिए कई छूट दी थीं। इससे अब लगभग सभी कार निर्माताओं ने अब अपने प्लांट्स में उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। साथ ही सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए डीलरशिप को भी फिर से खोल दिया है। मारुति भी 1350 से अधिक शोरूम खोल चुकी है। इतना ही नहीं अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए मारुति सहित सभी ऑटो कंपनियां कारों पर ढेरों ढेर ऑफर दे रही हैं।

मारुति का खास ऑफर

मारुति का खास ऑफर

मारुति ने हाल ही में एचडीएफसी बैंक के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के जरिए कंपनी ग्राहकों को कम और फ्लेक्सिबल ईएमआई का ऑफर दे रही है। मारुति और एचडीएफसी बैंक अब कार निर्माता कंपनी की रेंज पर कई फाइनेंस योजनाएँ भी दे रहे हैं। हालांकि ये ऑफर्स सिर्फ निजी वाहनों पर मिलेंगे। कमर्शियल वाहनों पर इन ऑफर्स का लाभ नहीं मिलेगा। इन स्कीम एक खास ईएमआई प्लान शामिल है, जिसके तहत आपको प्रति लाख 1111 रु की ईएमआई चुकाने का ऑप्शन मिलेगा।

Maruti : कार खरीदने का है मन तो जानिए नई प्राइस लिस्ट और ऑफर्सMaruti : कार खरीदने का है मन तो जानिए नई प्राइस लिस्ट और ऑफर्स

English summary

Good news for Maruti customers now these free services will be available till 30th June

Maruti customers will be able to avail the benefit of free service, warranty and extended warranty which expires from 15 March to 31 May 2020 till 30 June 2020.
Story first published: Sunday, May 31, 2020, 18:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X