For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कार्वी निवेशकों को फायदा : मिलेगा फंसा हुआ पैसा, फिर से एक्टिव होगा डीमैट अकाउंट

|

नयी दिल्ली। यदि आपका भी पैसा कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग में फंसा हुआ है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के निवेशकों को बहुत जल्द पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही उनका डीमैट अकाउंट भी फिर से एक्टिव हो जाएगा। कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के निवेशक 4 मार्च तक क्लेम कर सकते हैं। बता दें कि बिडिंग प्रोसेस में आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के 11 लाख से अधिक डीमैट खातों को हासिल कर लिया, जबकि एक्सिस सिक्योरिटीज के हिस्से में कार्वी के ट्रेडिंग खाते आए हैं। इसीलिए कार्वी निवेशकों के 1 साल से रुके हुए डीमैट खाते फिर से एक्टिव हो जाएंगे।

कैसे हुई बिडिंग

कैसे हुई बिडिंग

कार्वी के इन अकाउंट के लिए बिडिंग यानी बोली प्रक्रिया का आयोजन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज (एमएसई) ने किया। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में बताया है कि एनएसडीएल और सीडीएसएल के साथ कार्वी द्वारा संभाले जाने वाले डीमैट खातों के लिए सफल बोलीदाता आईआईएफएल सिक्योरिटीज रही है। इसके साथ ही आईआईएफएल सिक्योरिटीज के पास कुल डीमैट खातों की संख्या 13.8 लाख से अधिक हो जाएगी, जो जीरोधा और आरकेएस सिक्योरिटीज के बाद सबसे अधिक होगी।

एक्सिस सिक्योरिटीज को फायदा

एक्सिस सिक्योरिटीज को फायदा

एक बार प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एक्सिस सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या करीब 25 लाख से बढ़ कर 3.6 लाख हो जाएगी। इस ट्रांसफर से कार्वी के ब्रोकिंग ग्राहक एक बार फिर से सिक्योरिटी मार्केट में कदम रख सकेंगे। वे एक्सिस सिक्योरिटीज के मजबूत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकेंगे। इस समय एक्सिस सिक्योरिटी के ग्राहकों की संख्या 24 लाख से अधिक है।

करीब 1.5 साल से बंद पड़ा है डीमैट खाता

करीब 1.5 साल से बंद पड़ा है डीमैट खाता

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के चैयरमैन और आईआईएफएल ग्रुप के को-प्रमोटर आर वेंकटरमन के अनुसार अब हम 11 लाख से अधिक ग्राहकों कीको सर्विस दे सकेंगे, जिनके खाते एक साल से फ्रीज पड़े हैं। 2,500 लोकेशन वाले देश भर में फैले नेटवर्क के साथ आईआईएफएल सिक्योरिटीज पहले दिन से ही इन खातों को अपनी सर्विस देगी।

2019 में लगा था प्रतिबंध

2019 में लगा था प्रतिबंध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसई और एनएसई ने दिसंबर 2019 में कार्वी का कारोबारी टर्मिनल बंद कर दिया था। इसका आदेश उन्हें मार्केट रेगुलेटर सेबी ने दिया था। वैसे तो निवेशकों के फंसे हुए पैसे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मगर वे इसे ले नहीं सकते थे। मगर अब वे अपना पैसा ले सकेंगे। एनएसई, बीएसई और एमएसई ने 6 फरवरी 2021 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग द्वारा संभाले जाने वाले डीमैट और ट्रेडिंग खातों को किसी अन्य सदस्य / प्रतिभागी को ट्रांसफर करने के लिए बोली प्रक्रिया का ऐलान किया था।

शेयर बाजार में कैसे करें निवेश, जानें पूरी जानकारीशेयर बाजार में कैसे करें निवेश, जानें पूरी जानकारी

English summary

good news for Karvy investors they will get trapped money demat account will be active again

In the bidding process, IIFL Securities acquired more than 1.1 million demat accounts of Karvy Stock Broking, while Axis Securities has a share of trading accounts with Karvy. That is why the demat accounts held for 1 year by Karvy investors will be activated again.
Story first published: Thursday, February 25, 2021, 16:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X