For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jandhan खाताधारकों के लिए खुशखबरी, आज से आएगा अकाउंट में पैसा

|

नयी दिल्ली। जनधन महिला खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। 5 जून से सरकार जनधन महिला खाताधारकों के खातों में पैसा डालने जा रही है। ये पैसा पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत जनधन खाताधारकों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। सरकार की तरफ कोरोना संकट के बीच बतौर आर्थिक सहायता दी जाने वाली ये 500 रु की तीसरी किस्त होगी, जो महिला जनधन खाताधारकों को मिलेगी। इससे पहले अप्रैल और मई में 500-500 रु की दो किस्तें सरकार की तरफ से भेजी जा चुकी हैं। मालूम हो कि मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खाताधारकों को सरकार बतौर आर्थिक सहायता तीन महीनों तक 500-500 रु देगी। हालांकि ये पैसा सभी जनधन खाताधारकों के खातों में एक साथ नहीं आएगा। आइये जानते हैं किसे कब मिलेगा पैसा।

5 से 10 जून तक बंटेगा पैसा

5 से 10 जून तक बंटेगा पैसा

यदि आपका जनधन बैंक अकाउंट का अंतिम नंबर 0 या 1 है तो आपको खाते में 5 जून यानी शुक्रवार को पैसा पहुंच जाएगा। वहीं जिन महिला खाताधारकों का अंतिम बैंक अकाउंट नंबर 2 या 3 है उनके खातों में 6 जून को पैसा पहुंचेगा। इसी तरह 4 या 5 अंतिम अकाउंट नंबर वालों को 8 जून और 6 या 7 आखिरी अकाउंट नंबर वालों को 9 जून को पैसा दिया जाएगा। आखिर में 10 जून को उन महिला खाताधारकों को पैसा दिया जाएगा जिनके खाते का अंतिम नंबर 8 या 9 है। ये पैसा प्रधानमंत्री के 1.7 लाख करोड़ रुपये के गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा है।

अलग-अलग तारीख पर पैसा क्यों

अलग-अलग तारीख पर पैसा क्यों

सरकार 5 जून से महिला जनधन खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की तीसरी किस्त डालनी शुरू करने जा रही है। मगर वित्त मंत्रालय का कहना है कि जनधन खाताधारकों को बैंकों में भीड़ करने की जरूरत नहीं है। अकाउंट नंबर के आखिरी अंक के अनुसार अलग-अलग दिनों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। यही तरीका पिछले महीनों में भी अपनाया गया है। दरअसल कोरोनावायरस लॉकडाउन के मद्देनजर ऐसा किया गया है ताकि लोगों की भीड़ जमा न हो। इसलिए महिलाओं के खातों में अलग अलग दिन पैसा भेजा जाता है।

20 करोड़ से अधिक महिलाओं को सहायता

20 करोड़ से अधिक महिलाओं को सहायता

सरकार ने लॉकडाउन में 20 करोड़ से ज्यादा महिला जनधन खाताधारकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। अगर आप जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक ब्रांच में या फिर बैंक मित्र के माध्यम से खुलवा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है कि किसी बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और उसे पूरा भरें। साथ ही जरूरी डॉक्युमेंट उस फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक में जमा करवा दें। इससे आपका बैंक खाता तुरंत खुल जाएगा।

जनधन अकाउंट के हैं ढेरों फायदे

जनधन अकाउंट के हैं ढेरों फायदे

देश के गरीब और पिछड़े इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के पहले साल में ही प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पीएम मोदी का उद्देश्य हर परिवार के लिए एक बैंक खाता खोलने का था। समय बीतने के साथ ही इस योजना में सरकार ने कई लाभ शामिल किये या उनका विस्तार किया। जनधन योजना के अंतर्गत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर, 30000 रुपये का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।

Jan Dhan Yojana के तहत चाहिए बीमा तो न करें ये गलती, वरना होगा नुकसानJan Dhan Yojana के तहत चाहिए बीमा तो न करें ये गलती, वरना होगा नुकसान

English summary

Good news for Jandhan account holders money will come in the account from June 5

This will be the third installment of Rs 500, which will be given to women Jan Dhan account holders, as a financial aid to the government in the midst of Corona crisis. Earlier in April and May, two installments of Rs 500–500 have been sent by the government.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X