For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Home Loan लेने वालों के लिए काम की खबर, ऐसे करें लाखों रु की बचत

|

नयी दिल्ली। लोन कैसा भी हो, जब तक पूरा चुका न दिया जाए टेंशन बरकरार रहती है। ये टेंशन होम लोन जैसे मामले में और भी ज्यादा चलती है, क्योंकि इसकी अवधि बहुत लंबी होती है। इसकी एक वजह है कि ऑटो या पर्सनल लोन के मुकाबले होम लोन के लिए लोन राशि भी बड़ी ली जाती है। होम लोन की ईएमआई 20-30 सालों तक चलना बहुत सामान्य सी बात है। पर कुछ समय बाद आप इससे परेशान हो सकते हैं। हर महीने भरी जाने वाली ईएमआई आपकी सेविंग्स पर असर डालेगी ही डालेगी। मगर यदि आप होम लोन की ईएमआई से जल्दी से जल्दी निजात पाना चाहते हैं तो इसका एक खास तरीका है। इस तरीके से आप न केवल होम लोन से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि लाखों रु भी बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

होम लोन पर लाखों रु बचाने का तरीका

होम लोन पर लाखों रु बचाने का तरीका

यहां हम आपको बताएंगे प्री-पेमेंट मोड के बारे में। प्री-पेमेंट मोड ही वो तरीका है जिससे आप लोन से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं बल्कि लाखों रु की बचत भी कर सकते हैं। सबसे पहले बैंक से अपना होम लोन स्टेटमेंट हासिल करें। ये काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इस स्टेटमेंट ये आप ये जान पाएंगे कि आपको कितने समय में कितना और लोन चुकाना है। इसमें आपको बेसिक लोन राशि के साथ चुकाये जाने वाले ब्याज की जानकारी मिलेगी। इतनी जानकारी लेने के बाद आप हिसाब लगा सकेंगे कि आप कैसे अपना पैसा बचा सकते हैं।

कैसे काम करता है प्री-पेमेंट मोड

कैसे काम करता है प्री-पेमेंट मोड

पहले ये देखिए कि आपने कितने सालों के लिए लोन लिया है। अगर आप 30 सालों के लिए 7.5 फीसदी की ब्याज दर से 20 लाख रु का लोन लें तो आपकी ईएमआई करीब 14 हजार रु बनेगी। पर 10 साल की अवधि में ये ईएमआई करीब 23,750 रु होगी। अब यदि आप हर महीने 25 हजार रु की ईएमआई अदा कर सकते हैं तो 30 वर्षीय लोन लें और 14 रु की ईएमआई अदा करते रहें। मगर यहीं आपको एक ट्रिक ये अपनानी है कि हर महीने 10 हजार रु प्री-पेमेंट मोड के जरिए जमा चुकाते रहे हैं। इससे आपकी मूल लोन राशि लगातार घटेगी और लोन भी जल्दी चुकता हो जाएगा। जल्दी लोन चुका पाने से आप ब्याज की भी बचत कर सकेंगे।

कितनी होगी बचत

कितनी होगी बचत

यदि आप 30 सालों के लिए 20 लाख रु का लोन लें तो आपको 30.34 लाख रु का ब्याज चुकाना होगा। जबकि इतने ही लोन के लिए 10 सालों की अवधि पर आपको करीब 8.5 लाख रु का ब्याज चुकाना होगा। इस तरह आप प्रीपेमेंट के साथ करीब 22 लाख रु बचा सकते हैं। अलग-अलग लोन राशि और ब्याज दर के हिसाब से ये बचत भी कम-ज्यादा हो सकती है।

प्री-पेमेंट सिस्टम

प्री-पेमेंट सिस्टम

प्री-पेमेंट सिस्टम के तहत लोन को उसकी तय अवधि से पहले चुकाने की फैसिलिटी मिलती है। ये एक ईएमआई भुगतान सिस्टम ही है। बस इसमें आप समय से पहले ही ईएमआई चुका देते हैं। जिन लोगों ने लोन लिया हो और बाद उनके पास पैसे आ जाएं तो वो इस सुविधा का लाभ उठा कर काफी बचत कर सकते हैं। इससे बाकी लोन अवधि में कमी आती है और ब्याज की भी बचत होती है।

लोन ट्रांसफर भी है ऑप्शन

लोन ट्रांसफर भी है ऑप्शन

अगर आपका लोन कुछ साल पहले का है तो हो सकता है कि आपका बैंक प्री-पेमेंट में आनाकानी करे। इसके लिए आप किसी अन्य बैंक लोन ट्रांसफर करा सकते हैं। इससे आपको कई फायदे होंगे। प्री-पेमेंट मोड से लाखों की बचत के साथ यदि आप ऐसे बैंक में जाएं जहां ब्याज दर कम हो तो आप और भी पैसे बचा सकते हैं।

15 सालों में सबसे सस्ता मिल रहा Home Loan, जानिए बड़े बैंकों की ब्याज दरें15 सालों में सबसे सस्ता मिल रहा Home Loan, जानिए बड़े बैंकों की ब्याज दरें

English summary

good news for home loan takers save lakhs of rupees with pre payment mode

If you take a loan of Rs 20 lakh for 30 years, then you will have to pay interest of Rs 30.34 lakh. Whereas for the same loan, you will have to pay interest of about 8.5 lakh rupees over a period of 10 years.
Story first published: Thursday, November 26, 2020, 13:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X