For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी : 20 हजार रु से कम में खरीदें Bike, फायदे में रहेंगे

|

नयी दिल्ली। होली आने वाली है और इस समय कंपनियां ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप और कपड़ों सहित ढेर सारे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही हैं। आप मनचाहे प्रोडक्ट्स पर तगड़ी बचत कर सकते हैं। वहीं यदि आपका इरादा कोई बाइक खरीदने का है तो वो भी आपको बहुत सस्ते दाम पर मिल जाएगी। वैसे तो आप नयी बाइक 60-70 हजार रु में खरीद पाएंगे। मगर यदि आप सेकंड हैंड बाइक से काम चला सकते हैं तो आपको 20 हजार रु से भी कम पैसे खर्च करने होंगे। जी हां आप 20000 रु से भी कम में सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं। इस समय तीन पुरानी बाइकें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

कहां से खरीदें पुरानी बाइक

कहां से खरीदें पुरानी बाइक

अब पुरानी बाइकों और कारों के ढेर सारे शोरूम खुल गए हैं। दिल्ली जैसे शहर में कई ऐसे शोरूम हैं, जो सिर्फ पुरानी गाड़ियों में ही लेन-देन करते हैं। मगर एक कमर्शियल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है ड्रूम, जो कि पुरानी बाइकों और कारों के लिए एक दम परफेक्ट है। ड्रूम पर ही इस समय तीन पुरानी बाइकें काफी सस्ती कीमत पर मिल रही हैं। आइए जानते हैं तीनों बाइकों की डिटेल।

बजाज पल्सर 135

बजाज पल्सर 135

इस समय ड्रूम पर बजाज पल्सर 135 एलएस बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक का 2011 मॉडल बेचा जा रहा है। बता दें कि आपको ये बाइक पहले मालिक से मिलेगी। 6200 किमी से अधिक चल चुकी ये बाइक 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। बजाज पल्सर के इस मॉडल में 135 सीसी का इंजन दिया गया है। वहीं इसमें 17 इंच के पहिये हैं। कीमत की बात करें तो इस मॉडल का दाम सिर्फ 17,000 रु है।

बजाज पल्सर 150

बजाज पल्सर 150

बजाज पल्सर 135 की ही तरह बजाज पल्सर 150 भी ड्रूम पर बिक रही है। इस बाइक का 2010 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है। इस बाइक को भी पहला मालिक बेच रहा है। करीब 7900 किमी चल चुकी ये बाइक 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। 149 सीसी के इंजन से लैस पुरानी बजाज पल्सर 150 की कीमत सिर्फ 18000 रु है। बजाज पल्सर 135 की ही तरह इसके भी पहिये 17 इंच के हैं।

होंडा सीबीएफ स्टनर

होंडा सीबीएफ स्टनर

भारतीय मार्केट में होंडा सीबीएफ स्टनर एक दमदार बाइक मानी जाती है। होंडा सीबीएफ स्टनर का 2010 मॉडल बिक रहा है। ये बाइक भी पहले मालिक से खरीदी जा सकती है। 33 हजार चल चुकी ये बाइक भी 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। 125 सीसी के इंजन से लैस इस बाइक का दाम 19800 रु है। होंडा सीबीएफ स्टनर के इस मॉडल में 17 इंच के व्हील हैं।

कहां बिक रही हैं ये बाइकें

कहां बिक रही हैं ये बाइकें

यहां बताई गई सभी बाइकें दिल्ली में बिक्री के लिए रखी गयी हैं। ध्यान रहे कि पुरानी बाइक खरीदते समय गाड़ी के कागज और उसकी कंडीशन को अच्छी तरह से परखें। बेहतर ये होगा कि भले ही आप डील ऑनलाइन करें मगर एक बार गाड़ी की कंडीशन आमने-सामने जरूर देखें। इसके लिए आपको गाड़ी से एक बार जरूर ही मुलाकात करनी होगी।

Motorcyle : 20-25 हजार रु में ले जाएं घर, बार-बार नहीं मिलेगा मौकाMotorcyle : 20-25 हजार रु में ले जाएं घर, बार-बार नहीं मिलेगा मौका

Read more about: motorcycle bike बाइक bajaj
English summary

Good news buy bike for less than 20 thousand rupees it will be beneficial

The Bajaj Pulsar 135LS is currently on sale at Drum. The 2011 model of this bike is being sold. Please tell that you will get this bike from the first owner.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X