For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold 65,000 रु और चांदी हो जाएगी 90,000 रु, जानिए कब तक

|

नयी दिल्ली। 2020 में सोने की कीमतों में लगभग 27 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि चांदी में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यानी निवेशकों को 2020 में सोने से 27 फीसदी और चांदी से 50 फीसदी रिटर्न मिला। अगस्त में भारत में सोने की कीमतें एमसीएक्स पर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं। जबकि उसी समय चांदी का रेट भी लगभग 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक चढ़ गया था। वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो 2020 में सोने की कीमतें 25 फीसदी ऊपर चढ़ीं। पिछले एक दशक में किसी भी साल में सोने की कीमतों में यह सबसे बड़ी तेजी रही। बड़ा सवाल ये है कि आखिर 2021 में सोने और चांदी का रेट कहां तक जा सकता है।

कहां पहुंचेंगे सोने और चांदी के रेट

कहां पहुंचेंगे सोने और चांदी के रेट

ब्रोकरेज हाउस के विश्लेषकों को उम्मीद है कि पीली धातु (सोने को पीली धातु भी कहा जाता है) में तेजी रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि 2021 में सोने की कीमतें 65,000 रुपये और चांदी 90,000 रुपये तक जा सकती हैं। इस समय सोना 51,550 रु और चांदी 70300 रु के करीब है। इस लिहाज से सोने और चांदी में तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता है।

क्यों बढ़ेगें सोने-चांदी के रेट

क्यों बढ़ेगें सोने-चांदी के रेट

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी - जब अमेरिकी मुद्रा की कीमत दुनिया भर की अन्य मुद्राओं के मुकाबले घटती है, तो सोने की कीमत अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में बढ़ जाती है।
कम ब्याज दरें - कम ब्याज दरें सोने को अधिक आकर्षक निवेश बनाती हैं
मुद्रास्फीति (महंगाई) - कम ब्याज दरों के चलते लिक्विडिटी घटने के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम अधिक होता है। मुद्रास्फीति के मुकाबले सोना एक बचाव वाला ऑप्शन है।
कोरोना वैक्सीनेशन - बड़ी आबादी के लिए वैक्सीनेशन योजना पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे फिलहाल आर्थिक गतिविधियों के एक दम सामान्य होने की संभावना नहीं है।

चांदी की बढ़ेगी मांग

चांदी की बढ़ेगी मांग

सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सिल्वर-डिपेंडेंट ग्रीनर टेक्नॉलॉजी में निवेश बढ़ रहा है, जिससे चांदी की मांग बढ़ेगी। इसके अलावा दुनिया भर में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले फिर से आर्थिक अनिश्चितता बढ़ा रहे हैं। इससे निवेशक सुरक्षित निवेश ऑप्शन में ज्यादा दांव लगाएंगे। जानकारों के अनुसार आने वाले महीनों में सोने और चांदी दोनों के ऊपर जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में सोने के रेट उच्चम हाई छू सकते हैं।

कहां तक जा सकते हैं डॉलर में रेट

कहां तक जा सकते हैं डॉलर में रेट

डॉलर में सोने के रेट के पहले 2000 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार करने की संभावना है। इसके बाद ये 2021 में 2100 डॉलर तक भी जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदा रेट 1948 डॉलर के करीब हैं।

मांग बढ़ने की भी उम्मीद

मांग बढ़ने की भी उम्मीद

अर्थव्यवस्था में सुधार से मांग बढ़ सकती है। हालांकि इस बात की संभावना नहीं है कि इंडस्ट्री वापस सामान्य स्तर पर लौट आएगी, क्योंकि सफल टीकाकरण अभियान के बाद ही लोगों में खरीदारी के लिए आत्मविश्वास आएगा। जून-जुलाई तक लोगों को वैक्सीन मिल जाएगी और उनके बीच आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगले त्योहारी सीजन के दौरान केवल तीन से चार महीनों में अच्छी एक्टिविटी दिखेगी।

2020 : 2009 के बाद हुआ सबसे कम Gold का आयात, जानिए क्या रही वजह2020 : 2009 के बाद हुआ सबसे कम Gold का आयात, जानिए क्या रही वजह

English summary

Gold will be Rs 65000 and silver will be Rs 90000 know how long

Looking at global markets, gold prices climbed 25 percent in 2020. This is the biggest increase in gold prices in any year in the last decade.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X