For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : 100 रु लगा कर भी कमाया जा सकता तगड़ा मुनाफा, जानिए क्या है स्कीम

|

नयी दिल्ली। सोने में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड और एमसीएक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म और ऑप्शन हैं, जहां सोने में निवेश करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। मगर अब एक कंपनी ने एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें आप सिर्फ 100 रु तक भी निवेश कर सकेंगे। निवेशक सोने में सिर्फ 100 रु का निवेश करके भी पैसा कमा सकेंगे। माइक्रो-सेविंग फिनटेक प्लेटफॉर्म सिप्ली, जो 40 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सेवाएं दे रही है, ने गारंटीड गोल्ड सेविंग स्कीम शुरू करने की है। ये स्कीम कंपनी के सभी ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। जानते हैं इस स्कीम की डिटेल।

जानिए गारंटीड गोल्ड सेविंग स्कीम के फीचर्स

जानिए गारंटीड गोल्ड सेविंग स्कीम के फीचर्स

इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है कि आप कम से कम 100 रु का भी निवेश कर सकते हैं। यह निवेश आपको साप्ताहिक आधार पर करना होगा। इस गोल्ड स्कीम की अवधि तीन महीनों की है। ज्यादातर ज्वेलर्स 11-12 महीने की स्कीम चलाते हैं, जिसमें 8.33 फीसदी एक्स्ट्रा सोना मिलता है। मगर सिप्ली की स्कीम में आपको तीन महीनों में अतिरिक्त 10 फीसदी सोना मिल सकता है।

मिलेगा 24 कैरेट शुद्ध सोना

मिलेगा 24 कैरेट शुद्ध सोना

सिप्ली की इस योजना का फायादा पूरे भारत में कहीं से भी लिया जा सकता है। फिर चाहे आप शहरी या ग्रामीण क्षेत्र से हों। इस योजना में 24 कैरेट का उच्चतम शुद्धता वाला सोना मिलेगा। ज्यादातर भारतीय निवेश विकल्प के रूप में सोने को सुरक्षित मानते हैं। मगर उच्च कीमत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सोने में व्यापार या निवेश करना लगभग असंभव बना देती है।

छोटी इनकम के लोग कर सकेंगे निवेश

छोटी इनकम के लोग कर सकेंगे निवेश

भारत में ऐसे कम लोगों की संख्या बहुत है, जो कम इनकम के कारण सोना खरीद या इसमें निवेश नहीं कर पाते। इसी को देखते हुए सिप्ली ने गारंटीड गोल्ड सेविंग स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में जानबूझकर एंट्री स्तर का निवेश बहुत कम (न्यूनतम 100 रुपये प्रति सप्ताह) रखा गया है। इससे श्रमिकों, सूक्ष्म उद्यमियों और छोटे व्यापार मालिकों को सोने में निवेश का मौका मिलेगा।

बचत और निवेश का मौका

बचत और निवेश का मौका

बड़ी संख्या में भारतीय जो अब तक अपने सीमित इनकम और सुविधाजनक विकल्पों की कमी के कारण बचत या निवेश करने में असमर्थ थे, सिप्ली की इस माइक्रो फाइनेंशियल स्कीम के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। यह गारंटीड गोल्ड सेविंग स्कीम करोड़ों लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी। कंपनी का मकसद उन करोड़ों भारतीयों के समने एडवांस फाइनेंशियल सॉल्यूशन पेश करना है, जो आज तक बाजार में उपलब्ध विभिन्न फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का लाभ हासिल नहीं कर पाएं हैं।

कहां से करें ऐप डाउनलोड

कहां से करें ऐप डाउनलोड

आप भी इस स्कीम में ऐप के जरिए निवेश कर सकते हैं। सिप्ली ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ये ऐप अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में मौजूद है। इसका उपयोग करना आसान है। आपको अलग से दस्तावेज जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सिप्ली की गारंटीड गोल्ड बचत योजना सीधे आपके फोन नंबर से जुड़ी हुई है। सिप्ली के जरिए आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।

Gold : घर में पड़ा है बेकार, तो ऐसे करें कमाई, इतना होगा मुनाफाGold : घर में पड़ा है बेकार, तो ऐसे करें कमाई, इतना होगा मुनाफा

English summary

Gold Strong profit can be earned by investing rs 100 know about siply scheme

Most jewelers run 11–12-month schemes, with 8.33 percent extra gold. But in the Siply scheme, you can get an additional 10% gold in three months.
Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 17:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X