For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : मुंबई में घटे दाम, खरीदने का अच्छा मौका, जानिए बाकी शहरों का भाव

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 19। चेन्नई में आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तरफ मुंबई में सोने के रेट नीचे फिसले हैं, जबकि दिल्ली में सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं आया। दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46450 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट वाले सोने का रेट 50670 रु पर बरकरार रहा। आपको बताते चलें कि अगस्त 2020 में सोना 56200 रु के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। अगर उस रेट से देखें तो सोना अभी भी काफी सस्ता है। मगर दिवाली के करीब आते आते इसके दाम बढ़ सकते हैं। बात करें चेन्नई की तो वहां प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 300 रु बढ़ कर 44650 रुपये और 24 कैरेट के सोने का भाव 300 रु बढ़ कर 48710 रुपये पर पहुंचा। आगे जानिए बाकी शहरों में सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट।

शेयरों से खूब बना पैसा, 1 महीने में तीन गुना तक हुई दौलतशेयरों से खूब बना पैसा, 1 महीने में तीन गुना तक हुई दौलत

कोलकाता और मुंबई के रेट

कोलकाता और मुंबई के रेट

कोलकाता में सोने की कीमत बढ़ी है। वहां प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 100 रु बढ़ कर 46850 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रु बढ़ कर 49550 रुपये रह गयी। मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 560 रु गिर कर 46510 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट भी 560 रु फिसल कर 47510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

जानिए चांदी का रेट

जानिए चांदी का रेट

इस बीच मुंबई, कोलकाता, दिल्ली में चांदी का भाव 64200 रुपये और चेन्नई में चांदी का भाव 67800 रुपये हो गया। चांदी की कीमतों में चेन्नई में 300 रु की बढ़त हुई, जबकि बाकी महानगरों में चांदी का दाम में 600 रु का इजाफा हुआ।

आपके शहर में क्या हैं रेट
 

आपके शहर में क्या हैं रेट

अगर आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। बता दें कि हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

क्या होता है 24 कैरेट गोल्ड

क्या होता है 24 कैरेट गोल्ड

24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है। इसे ही शुद्ध सोना कहा जाता है। अगर हम भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें, तो इसमें रोज उतार-चढ़ाव होता है। 24 कैरेट गोल्ड निवेश के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन यह जेवर के लिए अच्छा नहीं होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट जहां डॉलर में तय होता है, वहीं उसकी तौल औंस में तय होती है। ग्राम के हिसाब से 1 औंस 28.3495 ग्राम का होता है।

क्या होता है 22 कैरेट गोल्ड

क्या होता है 22 कैरेट गोल्ड

22 कैरेट गोल्ड में 22 हिस्सा सोना होता है और इसमें 2 हिस्सा अन्य धातुओं का मिलाया जाता है। इन धातुओं में तांबा, जिंक जैसी धातुए होती हैं, जिससे इनके जेवर बनाए जा सकें। क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड से जेवर नहीं तैयार किए जा सकते हैं। जेवर के लिए सबसे अच्छा सोना 22 कैरेट का ही माना जाता है।

English summary

Gold Reduced prices in Mumbai good opportunity to buy know the price of other cities

The price of gold has increased in Kolkata. There, the price of 22 carat gold per 10 grams increased by Rs 100 to Rs 46850 and the price of 10 grams of 24 carat gold increased by Rs 100 to Rs 49550.
Story first published: Tuesday, October 19, 2021, 17:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X