For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

54000 हजार के करीब पहुंचा Gold, चांदी में उछाल

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को म‍िल रही है। सोने की कीमत में तेजी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। आज एक बार फिर से सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई।

|

नई द‍िल्‍ली: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को म‍िल रही है। सोने की कीमत में तेजी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। आज एक बार फिर से सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई। चांदी की कीमत में भी आज उछाल देखने को म‍िली है। सर्राफा बाजार में सोना आज एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

54000 हजार के करीब पहुंचा Gold, चांदी में उछाल

सुबह 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 431 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 53708 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 53277 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी फिर से अपने रंग में दिखी। एक दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को चांदी 2005 रुपये प्रति किलो उछल कर 63765 रुपये पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक जबकि गुरुवार को यह 61760 रुपये पर बंद हुई थी।

 सोना-चांदी आज का भाव

सोना-चांदी आज का भाव

= 24 कैरेट सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) 53708 र‍हा।
= 23 कैरेट सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) 53493 र‍हा।
= 22 कैरेट सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) 49197 र‍हा।
= 18 कैरेट सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) 40281 र‍हा।
= 14 कैरेट सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) 31419 र‍हा।
= 999 चांदी रुपये/10 ग्राम 63765 रहा।

आज भारत में सोने की कीमत जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें
आज भारत में चांदी की कीमत जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

 सोना वाायदा कीमतों में भी तेजी

सोना वाायदा कीमतों में भी तेजी

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 645 रुपये की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 645 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,609 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,995.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

 चांदी वायदा कीमतों में उछाल

चांदी वायदा कीमतों में उछाल

बता दें कि वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,183 रुपये की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,183 रुपये अथवा 3.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 13,937 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायादा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 3.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस हो गई।

 जानि‍ए क्या कहते हैं जानकार

जानि‍ए क्या कहते हैं जानकार

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार अमरीकी जीडीपी के खराब आंकड़ों के आने के बाद सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सोने को सपोर्ट करने वाले तमाम पहले के सेंटीमेंट्स बरकरार हैं। वहीं एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी डायरेक्टर ( रिसर्च एंड कमोडिटी ) अनुज गुप्ता के अनुसार अमरीकी जीडीपी के खराब आंकड़े, कोरोना वायरस के बढ़ते केस, डॉलर इंडेक्स में गिरावट वो तमाम कारण है, जिससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। जबकि फेड रिजर्व के आंकड़ों के सोना सपाट या यूं कहें कि हल्का कमजोर दिखाई दे रहा था।

English summary

Gold Reaches Near 54000 Thousand Silver Also Rises

Gold prices continued to rise in India, silver prices also jumped.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X