For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

15 सितंबर के Gold और Silver Rate : जानिए शाम के लेटेस्ट भाव

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। आज शाम को देश के प्रमुख शहरों में सोना और चांदी का रेट जानने के लिए शहर के हिसाब से दी गई जानकारी यहां से ले सकते हैं। यह जानकारी रोज सुबह और शाम को अपडेट की जाती है। इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं। वहीं चांदी के दाम प्रति किलो में हैं।

 

जानिए स्पॉट मार्केट में सोने का आज रेट

बाजार में आज सोने की कीमत इस प्रकार रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी सोने के रेट के अनुसार आज शाम को 24 कैरेट सोने की कीमत 47255 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। वहीं यह रेट आज सुबह 47382 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस प्रकार आज सोने में सुबह से शाम के बीच 127 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। वहीं सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 47017 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 238 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा आज चांदी का रेट 63081 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यह रेट आज सुबह 63013 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में आज सुबह से शाम के बीच 68 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। वहीं यह रेट पिछले कारोबारी दिवस को 62806 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार चांदी के रेट में कल की तुलना में आज 275 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई।

जानें ऑलटाइम हाई से कितना नीचे है गोल्ड का रेट

सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8,945 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

एमसीएक्स में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है कारोबार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज शाम सोने की अक्टूबर की फ्यूचर ट्रेड 156.00 रुपये की गिरावट के साथ 47,104.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की दिसंबर की फ्यूचर ट्रेड 251.00 रुपये की गिरावट के साथ 63,334.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है कारोबार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 2.07 डॉलर की गिरावट के साथ 1,802.30 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं चांदी का करोबार 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है।

15 सितंबर के Gold और Silver Rate : जानिए शाम के लेटेस्ट भाव

अहमदाबाद में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 45490, 24ct Gold : Rs. 48600, Silver Price : Rs. 63400

बंगलुरु में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48330, Silver Price : Rs. 63400

भुवनेश्वर में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48370, Silver Price : Rs. 63400

चंडीगढ़ में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46200, 24ct Gold : Rs. 48750, Silver Price : Rs. 63400

चेन्नई में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44600, 24ct Gold : Rs. 48660, Silver Price : Rs. 67700

कोयंबटूर में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44600, 24ct Gold : Rs. 48660, Silver Price : Rs. 67700

जानिए आज शाम को किस रेट पर हो रहा सोने और चांदी का कारोबार

जानिए आज शाम को किस रेट पर हो रहा सोने और चांदी का कारोबार

दिल्ली में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 63400

हैदराबाद में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48330, Silver Price : Rs. 67700

जयपुर में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46300, 24ct Gold : Rs. 48600, Silver Price : Rs. 63400

कोच्चि में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48330, Silver Price : Rs. 67700

कोलकाता में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 49250, Silver Price : Rs. 63400

लखनऊ में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 50670, Silver Price : Rs. 63400

जानिए आज शाम को किस रेट पर हो रहा सोने और चांदी का कारोबार
 

जानिए आज शाम को किस रेट पर हो रहा सोने और चांदी का कारोबार

मदुरै में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44600, 24ct Gold : Rs. 48660, Silver Price : Rs. 67700

मंगलुरु में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48330, Silver Price : Rs. 63400

मुम्बई में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46330, 24ct Gold : Rs. 47330, Silver Price : Rs. 63400

मैसूर में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48330, Silver Price : Rs. 63400

नागपुर में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46330, 24ct Gold : Rs. 47330, Silver Price : Rs. 63400

नासिक में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 45540, 24ct Gold : Rs. 48760, Silver Price : Rs. 63400

रखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगेरखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगे

जानिए आज शाम को किस रेट पर हो रहा सोने और चांदी का कारोबार

जानिए आज शाम को किस रेट पर हो रहा सोने और चांदी का कारोबार

पटना में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 45540, 24ct Gold : Rs. 48760, Silver Price : Rs. 63400

पुणे में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 45540, 24ct Gold : Rs. 48760, Silver Price : Rs. 63400

सूरत में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 45490, 24ct Gold : Rs. 48600, Silver Price : Rs. 63400

वड़ौदरा में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 46070, 24ct Gold : Rs. 48290, Silver Price : Rs. 63400

विजयवाड़ा में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48330, Silver Price : Rs. 67700

विशाखापट्टनम में शाम को यह रहे सोना और चांदी के रेट
22ct Gold : Rs. 44300, 24ct Gold : Rs. 48330, Silver Price : Rs. 67700

नोट : यहां सोने के 22 कैरेट और 24 कैरेट के रेट प्रति दस ग्राम और चांदी का रेट प्रति किलो के हिसाब दिए गए हैं। सोने के रेट में राज्यों के हिसाब से यह अंतर उन राज्यों के टैक्स के हिसाब से आता है। 

English summary

gold rates today silver rates today gold and silver evening rates of 15 September 2021

Gold and silver evening rates in all major cities of the country remained like this in the evening on 15 September 2021.
Story first published: Wednesday, September 15, 2021, 17:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X