For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : दिल्ली-मुंबई में बढ़े रेट, जानिए बाकी शहरों का हाल

|

नई दिल्ली, नवंबर 27। दिल्ली और मुंबई में सोने के दामों में तेजी आई है। चेन्नई में सोने की कीमतें घटी हैं। चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 180 रु गिर कर 45240 रुपये पर आ गया। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट वाले सोने का रेट 210 रु गिर कर 49350 रु हो गया। अगस्त 2020 में 56200 रु के ऑल टाइम हाई से सोने के दाम अब भी काफी कम है। बात करें दिल्ली की तो यहां प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 200 रु चढ़ कर 47200 रुपये और 24 कैरेट के सोने का भाव 210 रु चढ़ कर 51490 रुपये पर रहा। आगे जानिए बाकी शहरों में सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट।

SGB : सरकार लाई सस्ता Gold खरीदने का मौका, ये है स्कीमSGB : सरकार लाई सस्ता Gold खरीदने का मौका, ये है स्कीम

कोलकाता और मुंबई के रेट

कोलकाता और मुंबई के रेट

कोलकाता में भी सोने की कीमत घटी है। वहां प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 200 रु गिर कर 47000 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत भी 200 रु गिर कर 49700 रुपये हो गए। मुंबई में सोने के दाम उछले हैं। वहां 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 370 उछल कर 47,310 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 370 रु बढ़ कर 48310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

हैदराबाद और बेंगलुरु

हैदराबाद और बेंगलुरु

हैदराबाद और बेंगलुरु में भी सोने के दाम बढ़े हैं। हैदराबाद में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट 200 रु चढ़ कर 45050 रुपये पर बंद हुए। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव वहां 220 रु गिर कर 49150 रुपये हो गए। बेंगलुरु में भी 22 और 24 कैरेट सोने के रेट इतनी इतनी ही बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 45050 रु और 49150 रु पर रहे।

जानिए चांदी का रेट

जानिए चांदी का रेट

इस बीच मुंबई, कोलकाता और दिल्ली में चांदी का भाव 900 रु गिर कर 62200 रुपये पर पहुंच गया। चेन्नई में चांदी का भाव 700 रु गिर कर 67200 रुपये पहुंच गया। आगे जानिए कुछ शहरों में सोने के रेट।

केरल और विशाखापट्टनम के रेट

केरल और विशाखापट्टनम के रेट

केरल और विशाखापट्टनम में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। केरल में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट 200 रु चढ़ कर 457050 रुपये पर बंद हुए। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 220 रु उछल कर 49150 रुपये पर रहा। विशाखापट्टनम में भी 22 और 24 कैरेट सोने के रेट क्रमश: 45050 रु और 49150 रु रहे।

अपने शहर के रेट देखें

अपने शहर के रेट देखें

अगर आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। बता दें कि हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं। तरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों में सोने का भंडार, उनकी ब्याज दरें, आभूषण बाजार, भौगोलिक तनाव और व्यापार युद्ध जैसे कारणों से सोने-चांदी के दाम बढ़ते-घटते हैं। बता दें कि इस समय सोने के दाम दबाव में हैं। जबकि जानकारों का मानना है कि आगे इनमें बढ़ोतरी हो सकती है।

English summary

Gold Rates increased in Delhi Mumbai know the condition of other cities

Gold prices have also increased in Hyderabad and Bangalore. In Hyderabad, the rate of 10 grams of 22 carat gold rose by Rs 200 to close at Rs 45050. On the other hand, the price of 24 carat 10 grams of gold fell by Rs 220 there to Rs 49,150.
Story first published: Saturday, November 27, 2021, 18:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X