Dubai Gold Rate Today: दुबई में सोना महंगा हुआ या सस्ता? तुरंत देखें लेटेस्ट प्राइस
Dubai Gold Rate: दुबई में सोने और चांदी की कीमत में तेजी और गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि, आज यहां सोने के भाव में स्थिरता दर्ज की जा रही है। दुबई में सोने के भाव में इतना ज्यादा बदलाव की वजह इजराइल और ईरान युद्ध के कारण भी बना हुआ है।
सोना और क्रूड ऑयल में भारी तेजी बनी है। लेकिन, आज दुनियाभर के शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज भारतीय स्टॉक्स मार्केट्स में भी सुस्ती के साथ कारोबार जारी है।

MCX पर सोने का 5 अगस्त का कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को दोपहर के 12:01 बजे 797 रुपए यानी 0.08 प्रतिशत रुपए फिसलकर 98740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
दुबई में 24 कैरट सोने के भाव पर नजर डालें तो आज भारतीय रुपए में 96433 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं एक दिन पहले गोल्ड 96433 रुपए 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
आज 22 कैरट सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिल रही है। दुबई में 22 कैरट सोने के दाम 89296 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं एक दिन पहले 89296 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
आज 18 कैरट सोने के दाम में स्थिरता आई है। आज दुबई में 18 कैरट सोने के भाव 73065 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं एक दिन पहले 73065 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
सराफा बाजार में सोने का कारोबार
आज भारतीय सराफा बाजार में सोना उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। आज दिल्ली सराफा बाजार में 22 कैरट सोने के दाम 92800 रुपए है, वहीं एक दिन पहले 92650 रुपए था।
सराफा बाजार में चांदी का कारोबार
आज भारतीय सराफा बाजार में चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है। आज दिल्ली सराफा बाजार में 100 ग्राम चांदी का भाव 11200 रुपए है, वहीं एक दिन पहले 11100 रुपए था।
सोने का वैश्विक दाम
वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना 1.16 फीसदी या 38.53 डॉलर की गिरावट के साथ 3,351.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
चांदी का वैश्विक दाम
सोने से अलावा चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव गुरुवार दोपहर 12:06 बजे 36.33 फीसदी या 0.54 डॉलर के कमी के साथ 1.47 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सोने की कीमतों पर एक्सपर्ट की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने और ब्याज दर में कटौती की रफ्तार को धीरे करने के संकेत के बाद सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि आने वाले महीनों में महंगाई बढ़ सकती है, खासकर टैरिफ और अन्य कारणों के चलते, इसलिए पॉलिसी को लेकर सतर्क रुख बरकरार रहेगा।
शुरुआत में बाजारों ने इसे पॉजिटिव रूप में लिया, लेकिन पॉवेल ने साफ किया कि बेरोजगारी दर कम और स्थिर बनी हुई है, जिससे फेड को कोई बड़ा कदम उठाने से पहले और डेटा का इंतजार करने की सुविधा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि सितंबर की बैठक लाइव हो सकती है, यानी उस बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है, लेकिन बाजार पहले से इसकी संभावना को ध्यान में रख रहा है।
फेड ने 2025 में कुल 50 बेसिस पॉइंट की कटौती का अनुमान बरकरार रखा है, लेकिन अब 2026 और 2027 के लिए सिर्फ 25-25 बेसिस पॉइंट की कटौती का अनुमान जताया है। हालांकि पॉवेल ने साफ किया कि ये अनुमान पूरी तरह से डेटा पर आधारित होंगे, खासकर महंगाई के आंकड़ों पर।
दूसरी ओर, जियो पॉलिटिकल हालात ने बाजार में अनिश्चितता बढ़ा दी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इज़रायल संघर्ष पर ईरान से मुलाकात की बात कही, वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के साथ पीस टॉक के लिए तैयार होने का संकेत दिया है। हालांकि ईरान-इजरायल के बीच हालात अब भी टेंशन में बने हुए हैं, लेकिन बातचीत की उम्मीद के चलते कीमतों पर दबाव बना है।
अमेरिका में साप्ताहिक जॉबलेस क्लेम्स उम्मीद से कम रहे, जिससे सोने की कीमतों को एक झटका लगा। हालांकि अमेरिकी बाजार आज पब्लिक हॉलिडे के चलते बंद रहेंगे, इसलिए आज उतार-चढ़ाव कुछ कम रह सकता है।


Click it and Unblock the Notifications


