For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिर से सोना की कीमतों में आया उछाल, चांदी के रेट भी तेजी से बढ़े

|

नई दिल्ली, मई 31। सोमवार को सोने की कीमतों में काफी तेज उछाल दर्ज की गयी है। आज 31 मई को सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में 300 रु से ज्यादा का इजाफा हुआ। प्रति 10 ग्राम सोने के रेट हफ्ते के पहले ही दिन बढ़ गए। बात दें कि सोने के अलावा सोमवार को चांदी की कीमतें भी ऊपर चढ़ गयी हैं। हालांकि 24 कैरेट वाले सोने के रेट आज आई उछाल के बावजूद ये 49000 रु के नीचे ही हैं। जानते हैं सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट।

Sovereign Gold Bond : सस्ता सोना खरीद कर मुनाफा कमाएं, होगी मोटी कमाईSovereign Gold Bond : सस्ता सोना खरीद कर मुनाफा कमाएं, होगी मोटी कमाई

ये हैं सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

ये हैं सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

सोमवार को सोने की कीमतों में उछाल दर्ज की गयी है। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 321 रु प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 48654 रु से बढ़ कर 48975 रु पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते तेजी के साथ सोने के दाम 49000 रु के तक गए थे। सोमवार को चांदी का रेट प्रति किलोग्राम 870 रु अधिक हुआ। चांदी का रेट प्रति किलो 70500 रु से चढ़ कर 71370 रु पर आ गया।

ये हैं बाकी कैरेट के रेट

ये हैं बाकी कैरेट के रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट वाला सोना आज 320 रु महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 48779 रु और 22 कैरेट वाला सोना 294 रु महंगा होकर 44861 रु पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 240 रु बढ़ा और यह प्रति 10 ग्राम 36731 रु पर पहुंच गया। अंत बात करें 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 187 रु महंगा होकर 28650 रु पर पहुंच गया।

जानिए अपने शहर के रेट

जानिए अपने शहर के रेट

आप रोजाना सोने और चांदी के अपने शहर के रेट चेक करने के लिए हमारी वेबसाइट के इस लिंक (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर भी जा सकते हैं। ऊपर बताए गए रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

गोल्ड हॉलमार्किंग का नियम

गोल्ड हॉलमार्किंग का नियम

हाल ही में सरकार की तरफ से गोल्ड हॉलमार्किंग नियमों को लागू करने का फैसला टाल दिया गया है। सरकार के इस फैसले से गोल्ड ज्वेलर्स को इस नियम को लागू करने का और अधिक समय मिल गया। सरकार ने हितधारकों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले सोने के गहनों की अनिवार्य हॉलमार्किंग 1 जून 2021 से शुरू होनी थी। मगर अब इसे आगे बढ़ा कर 15 जून कर दिया गया है। इससे पहले पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए इस अंतिम तिथि 1 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

क्या होती है हॉलमार्किंग

क्या होती है हॉलमार्किंग

हॉलमार्किंग से गोल्ड की शुद्धता पहचानी जाती है। हॉलमार्किंग से ग्राहक और ज्वेलर दोनों संतुष्ट रहेंगे। हॉलमार्क से ग्राहकों को शुद्ध सोना मिलेगा। बीआईएस हॉलमार्किंग में ज्वेलर्स का रजिस्ट्रेशन और एसेयिंग एंड हॉलमार्किंग (एएंडएस) की मान्यता प्राप्त होती है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की हॉलमार्किंग योजना के तहत ज्वेलर हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने के लिए रजिस्टर होते हैं। इससे आपको शुद्ध सोना मिलता है।

English summary

Gold prices rose again silver rates also increased rapidly

23-carat gold today became costlier by Rs 320 and Rs 48779 per 10 grams, and 22-carat gold rose by Rs 294 to Rs 44861.
Story first published: Monday, May 31, 2021, 17:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X