For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी, चांदी का रेट भी चढ़ा ऊपर

|

नयी दिल्ली। पिछले कई हफ्तों में सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है। मगर अब फिर से सोने और चांदी के रेट बढ़ने लगे हैं। हालांकि इनमें अभी और गिरावट की उम्मीद है। वैसे सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से काफी नीचे आ चुका है। फिलहाल मंगलवार 16 मार्च को सोने की कीमतों में मामली बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 44932 रु तक चढ़ गयी।

क्यों महंगा हुआ सोना

क्यों महंगा हुआ सोना

सोने की कीमतों में आज आई मामूली बढ़ोतरी के पीछे कमजोर वैश्विक संकेत रहे। 24 कैरेट सोने का लेटेस्ट प्राइस प्रति 10 ग्राम 44932 रु हो गया है। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 44932 रु और जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 45300 रु रही। इसी तरह अगस्त डिलीवरी वाले सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 44985 रु है।

सर्राफा मार्केट के रेट

सर्राफा मार्केट के रेट

सर्राफा बाजार पर नजर डालें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 44926 रु रहा। इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 44746 रु, 22 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 41152 रु और 18 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 33695 रु पर है।

चांदी की कीमतें बढ़ीं

चांदी की कीमतें बढ़ीं

आज चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई। चांदी की कीमतें प्रति किलोग्राम 339 रु की बढ़ोतरी के साथ 67304 रु पर पहुंच गयी हैं। गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए रेट हर जगह मान्य होते हैं। देश भर में मौजूद 14 सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के औसत मूल्य को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से प्रकाशित किया जाता है।

काफी सस्ता हो चुका सोना

काफी सस्ता हो चुका सोना

पिछले साल अगस्त में सोना अपने उच्चतम स्तर पर था। तब से अब तक सोना 11000 रुपए तक सस्ता हो चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56200 रु पर पहुंच गया था। 2021 में 1 जनवरी से 16 मार्च तक सोना प्रति 10 ग्राम 6000 रु सस्ता हुआ है। आगे सोने के और भी सस्ता होने की उम्मीद की जा रही है।

कहां तक लुढ़क सकता है सोना

कहां तक लुढ़क सकता है सोना

बाजार जानकारों को उम्मीद है कि सोने के रेट और गिरेंगे। बाजार जानकारों का अनुमान है कि आने वाले महीनों में सोना प्रति 10 ग्राम 38800 रु तक गिर सकता है। हालांकि जब सोने के रेट चढ़ रहे थे। तब सोने के 68000 रु तक जाने की भी उम्मीद की गयी थी।

Gold : 20 फीसदी हो गया सस्ता, अब ETF में बनेगा पैसा, जानिए बेस्ट 4 ऑप्शनGold : 20 फीसदी हो गया सस्ता, अब ETF में बनेगा पैसा, जानिए बेस्ट 4 ऑप्शन

English summary

Gold prices rise marginally silver rate also goes up

If you look at the bullion market, according to the website of the India Bullion and Jewelers Association, the rate of 24-carat gold today is Rs 44926 per 10 grams.
Story first published: Tuesday, March 16, 2021, 18:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X