For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold की कीमतों में उछाल, पर ऑल टाइम हाई से 8900 रु है सस्ता, जानिए चांदी का रेट

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज 15 सितंबर को सोने के रेट फिर से ऊपर चढ़े हैं। सोने की कीमतों में आज ठीक-ठाक तेजी देखने को मिली है। सोने के साथ-साथ आज चांदी भी महंगी हुई है। चांदी की कीमत आज हुई बढ़ोतरी से प्रति किलो 63 हजार रु के ऊपर पहुंच गए हैं। आगे देखें सोने-चांदी के ताजा रेट।

HDFC Mutual Fund : ये हैं पैसा 2.5 गुना तक करने वाली स्कीमें, जानिए नामHDFC Mutual Fund : ये हैं पैसा 2.5 गुना तक करने वाली स्कीमें, जानिए नाम

15 सितंबर के सोने रेट

15 सितंबर के सोने रेट

बुधवार 15 सितंबर को सोने की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गयी। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 365 रु प्रति 10 ग्राम की मजबूती देखने को मिली। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 47017 रु से चढ़ कर 47382 रु पर आ गया। इस समय सोने की कीमत पिछले साल के 56200 रु के रिकॉर्ड हाई से करीब 8900 रु कम है। चांदी की कीमतों की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम 207 रु महंगी हो गयी। चांदी के दाम प्रति किलो 62806 रु से चढ़ कर 63013 रु पर पहुंच गए।

बाकी कैरेट सोने का रेट

बाकी कैरेट सोने का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार कल शाम के रेट की तुलना में आज सुबह 23 कैरेट वाला सोना 363 रु महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 47192 रु और 22 कैरेट वाला सोना 334 रु महंगा होकर 43402 रु पर आ गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 274 रु महंगा हुआ और यह प्रति 10 ग्राम 35537 रु पर पहुंच गया। अंत में बात करें 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 213 रु चढ़ कर 27718 रु पर आ गया।

आपके शहर में क्या हैं सोने के रेट

आपके शहर में क्या हैं सोने के रेट

अगर आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। बता दें कि हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

सोना के निर्यात पर टैक्स

सोना के निर्यात पर टैक्स

अंतिम केंद्रीय बजट के अनुसार, सोने पर अब 7.5% सीमा शुल्क लगता है, जो कि पहले के 12.5 प्रतिशत से कम है। भारतीय थोक में सोना आयात करते हैं और कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह फैसला लिया था, जो इस वित्त वर्ष में लागू किया गया। हालांकि, भारत अब सोने पर अलग से 2.5% सेस लगाता है।

कौन कर सकता है सोना आयात

कौन कर सकता है सोना आयात

भारत में सोने का आयात करने वाली संस्थाओं की सूची विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा अधिसूचित की जाती है। वैध पासपोर्ट रखने वाला भारतीय मूल का व्यक्ति डीजीएफटी द्वारा लाइसेंस जारी करने के बाद ही सोना आयात कर सकता है। घरेलू बाजार में सोने का आयात करने वाली संस्थाओं में एमएमटीसी, एचएचईसी, पीईसी, एमएसटीसी आदि शामिल हैं। वापस देश लौटने वाले भारतीय, जो 6 महीने से अधिक समय से भारत से बाहर हैं और स्वदेश लौट रहे हैं, वे सोने का आयात कर सकते हैं, लेकिन उन्हें परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा में शुल्क का भुगतान करना होगा।

English summary

Gold prices rise but Rs 8900 cheaper than all time high know silver rate

On Wednesday 15 September, gold prices registered an increase. Today, the price of 24-carat gold has seen a strength of Rs 365 per 10 grams.
Story first published: Wednesday, September 15, 2021, 17:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X