For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold की कीमतें बढ़ीं, मगर फिर भी 22 कैरेट के रेट हैं 44000 रु के नीचे

|

नई दिल्ली, जुलाई 26। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतें ऊपर चढ़ीं हैं। मगर बावजूद इसके 22 कैरेट वाले सोने का रेट 44 हजार रु के नीचे है। वहीं 24 कैरेट वाला सोना भी 48000 रु से कम पर बिक रहा है। आज सोमवार 26 जुलाई को सोने के रेट में तेजी आई। सोने के साथ ही आज चांदी के दाम भी बढ़े हैं। इस समय चांदी की कीमत 67000 रु प्रति किलो के ऊपर है। सोना और चांदी के लेटेस्ट प्राइस आगे जानिए।

 

Gold से करना चाहते हैं कमाई, तो जानिए कौन-से हैं 4 बेस्ट ऑप्शनGold से करना चाहते हैं कमाई, तो जानिए कौन-से हैं 4 बेस्ट ऑप्शन

26 जुलाई को सोने-चांदी के रेट

26 जुलाई को सोने-चांदी के रेट

सोमवार को सोने की कीमतें ऊपर चढ़ीं। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 223 रु प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 47703 रु से चढ़ कर 47926 रु पर आ गया। चांदी की कीमतों की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम 231 रु महंगी हो गयी। चांदी के दाम प्रति किलो 67039 रु से चढ़ कर 67270 रु पर पहुंच गए।

जानिए बाकी कैरेट सोने की कीमत
 

जानिए बाकी कैरेट सोने की कीमत

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार कल शाम के रेट की तुलना में आज सुबह 23 कैरेट वाला सोना आज 222 रु महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 47734 रु और 22 कैरेट वाला सोना 204 रु महंगा होकर 43900 रु पर आ गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 168 रु महंगा हुआ और यह प्रति 10 ग्राम 35945 रु पर आ गया। अंत में बात करें 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 131 रु की तेजी के साथ 28037 रु पर पहुंच गया।

अपने शहर के रेट जानिए

अपने शहर के रेट जानिए

अगर आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। बता दें कि हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

सोने का आयात बढ़ा

सोने का आयात बढ़ा

भारत में सोने का आयात 2021 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कई गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर (यानी करीब 58,572.99 करोड़ रुपये) हो गया। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में पीली धातु का आयात 68.8 करोड़ डॉलर (5,208.41 करोड़ रुपये) तक गिर गया था। इस साल सोने के उलट चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घट कर 3.94 करोड़ डॉलर रह गया है।

भारत है बड़ा आयातक

भारत है बड़ा आयातक

आपको बता दें कि भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वेलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है। मात्रा के लिहाज से देश में सालाना 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात बढ़ कर 9.1 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2.7 अरब अमेरिकी डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-मई 2021 के दौरान भी सोने का आयात कई गुना बढ़ा था।

English summary

Gold prices increased but still 22 carat rates are below Rs 44000

On Monday, the first day of the trading week, gold prices climbed higher. But despite this, the rate of 22 carat gold is below Rs 44 thousand. At the same time, 24 carat gold is also being sold for less than Rs 48000.
Story first published: Monday, July 26, 2021, 18:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X