For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : MCX ने लॉन्च किया ट्रेडिंग के लिए नया इंडेक्स, जानिए कैसे होगी कमाई

|

नयी दिल्ली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (एमसीएक्स) ने सोमवार को देश का पहला बुलियन इंडेक्स, बुलडेक्स लॉन्च कर दिया है। एमसीएक्स ने पिछले सप्ताह जारी किए गए एक सर्कुलर में कहा था कि 24 अगस्त से सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में एक्यपायर होने वाले एमसीएक्स आईकॉमडेक्स बुलियन इंडेक्स फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। इन कॉन्ट्रैक्ट्स में आज से ट्रेडिंग शुरू हो चुकी है। बुलडेक्स पर मार्केट लॉट साइज 50 का होगा। एक खास बात ये है कि गोल्ड और सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स के उलट यहां फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स कैश में किए जाएंगे। इससे ये संस्थागत निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा। इसके नतीजे में एक्सचेंज को बुलियन फ्यूचर में गंभीर भागीदार मिलने की संभावना है जिससे कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट का विस्तार होगा।

सोने-चांदी से तेजी में मिलेगा लाभ

सोने-चांदी से तेजी में मिलेगा लाभ

मध्य मार्च से सोने और चांदी में आई तेजी भी एमसीएक्स के लिए फायदेमंद होने की उम्मीद है। सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों और वॉलेटिलिटिटी के कारण हाल ही में एमसीएक्स पर दैनिक ट्रेडिंग की मात्रा में कई गुना वृद्धि देखी गई थी। गौरतलब है कि एमसीएक्स ने जुलाई में बुलियन इंडेक्स फ्यूचर्स ट्रेड का सफल मॉक ट्रेडिंग अभ्यास में किया था। किसी भी नए इंडेक्स से पहले सभी एक्सचेंज इस तरह का परीक्षण करते हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रेडिंग में दिक्कत नहीं है।

छठा प्रोडक्ट है बुलडेक्स

छठा प्रोडक्ट है बुलडेक्स

1 किलो गोल्ड, 100 ग्राम गोल्ड मिनी, 8 ग्राम गोल्ड गिनी और 1 ग्राम गोल्ड पेटा के बाद बुलडेक्स बुलियन कॉम्प्लेक्स में छठा प्रोडक्ट है। 1 किलो गोल्ड पर फ्यूचर पर ऑप्शन पहले से ही है। एमसीएक्स ने हाल ही में 100-ग्राम गोल्ड मिनी कॉन्ट्रैक्ट में गुड्स के ऑप्शन लॉन्च किए थे। एक्सचेंज ने एक बयान में कहा है कि ये बेस मेटल्स और एनर्जी के इंडेक्स लॉन्च करेगा। इन्हें नियामक मंजूरी के बाद एक के बाद एक लॉन्च किया जाएगा।

क्या है गोल्ड की अहमियत

क्या है गोल्ड की अहमियत

आर्थिक और जियो-पॉलिटिकल संकट के समय सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। ये महंगाई से भी मुकाबला करने में सक्षम है। वहीं चांदी एक औद्योगिक वस्तु है जिसका उपयोग मुख्य रूप से मैन्यूफैक्चरिंग और औद्योगिक निर्माण के साथ-साथ दंत चिकित्सा और कंप्यूटर मदरबोर्ड में किया जाता है।

कैसे करें एमसीएक्स पर गोल्ड में ट्रेडिंग

कैसे करें एमसीएक्स पर गोल्ड में ट्रेडिंग

एमसीएक्स में गोल्ड या बाकी चीजों में ट्रेडिंग के लिए आपको किसी ब्रोकरेज फर्म से संपर्क करना होगा। बस इतना ध्यान रहे कि वो ब्रोकरेज फर्म एमसीएक्स पर रजिस्टर होनी जरूरी है। बाकी रजिस्ट्रेशन आदि में यही फर्म आपकी मदद करेगी। जहां तक एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के फायदों का सवाल है तो यहां कारोबार करने के कई फायदे हैं। इनमें सोने की हाजिर कीमतों के मुकाबले सोने के दाम कम होना, ट्रेडिंग के लिए मुनाफा कमाने वाला प्लेटफॉर्म, कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदने की सुविधा, बैठे-बैठे मोबाइल से ट्रेड और लाइव प्राइस ब्रॉडकास्ट शामिल हैं।

Car के साथ मिल सकता है 1 लाख रु का Gold, जानिए अगस्त ऑफरCar के साथ मिल सकता है 1 लाख रु का Gold, जानिए अगस्त ऑफर

English summary

Gold MCX launches new index for trading know how to earn

The market lot size on Buldex will be 50. One special thing is that unlike gold and silver contracts, here future contracts will be made in cash. This would make it a better option for institutional investors.
Story first published: Monday, August 24, 2020, 16:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X