For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : जमकर करवा रहा मुनाफा, अब तक 24 फीसदी बढ़ा दी पूंजी

|

नयी दिल्ली। साल 2020 गोल्ड निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहा है। गोल्ड के निवेशकों को इस साल में अब तक शानदार रिटर्न मिला है। सबसे बड़ी बात ये है कि कोई भी दूसरा निवेश विकल्प इतना रिटर्न नहीं दे सका, जितना गोल्ड ने दिया है। इस साल में कोरोना के कहर से शेयर बाजार लुढ़क गया, इससे म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न गिरे और ब्याज दरों में भी गिरावट आई। बुरे समय में गोल्ड ने निवेशकों का बहुत साथ दिया है। हालांकि जहां गोल्ड ने निवेशकों की पूंजी में अच्छी खासी बढ़ोतरी की है, वहीं खरीदारी करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्योंकि गोल्ड के दाम काफी ऊपर पहुंच गए हैं। आइए जानते हैं इस साल में कितना रहा गोल्ड का रिटर्न और क्या है इसकी वजह।

 

24 फीसदी दिया है रिटर्न

24 फीसदी दिया है रिटर्न

22 कैरेट सोने का भाव 1 जनवरी को 38,200 रु था, जो 18 जुलाई 2020 तक 47,460 रु पर पहुंच गया। यानी 22 कैरेट सोने का रिटर्न 24 फीसदी रहा है। इसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव 1 जनवरी को 39,100 रु था, जो 18 जुलाई को 48,460 रु तक पहुंच गया। इस लिहाज से 24 कैरेट ने भी 24 फीसदी का ही रिटर्न दिया है। गोल्ड को संकट के समय निवेश के मामले में सुरक्षित माना जाता है। यही वजह है कि कोरोना जैसी मुसीबत के समय निवेशक इक्विटी के बजाय सोने का रुख करते हैं। इसी से सोने का भाव भी बढ़ता है।

गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश
 

गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश

गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश देखने को मिल रहा है। इससे सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है। गोल्ड ईटीएफ में इलेक्ट्रॉनिक रूप में सोने में निवेश किया जाता है। वे सोने की कीमतों को ट्रैक करते हैं। गोल्ड ईटीएफ बेहद सुरक्षित और इमरजेंसी के दौरान बेचने के मामले में बहुत लिक्विड होते हैं, यानी आप इन्हें आसानी और जल्दी बेच सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में सोने में कुछ और उछाल आ सकता है। इसकी वजह है निवेशकों के पास फिलहाल बहुत अधिक निवेश विकल्प न होना। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों द्वारा अपनाई गई आसान मौद्रिक नीति, लिक्विडिटी को मजबूत और ब्याज दरों को कम रखेगी। इन दोनों से सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।

गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न :

गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न :

- यूटीआई गोल्ड ईटीएफ : 1 साल का रिटर्न 38.89 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.61 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.34 फीसदी रिटर्न
- एचडीएफसी गोल्ड फंड : 1 साल का रिटर्न 40.86 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.24 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.07 फीसदी रिटर्न
- कोटक गोल्ड फंड रेगुलर प्लान : 1 साल का रिटर्न 42.51 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.68 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.58 फीसदी रिटर्न
- निप्पॉन इंडियन ईटीएफ गोल्ड बीईईएस : 1 साल का रिटर्न 39.17 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.43 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.24 फीसदी रिटर्न

Gold पर बरसा कोरोना का कहर, 94 फीसदी लुढ़का आयातGold पर बरसा कोरोना का कहर, 94 फीसदी लुढ़का आयात

English summary

Gold making huge profits so far raised capital by 24 percent

While gold has increased the capital of investors significantly, it has increased the difficulty of buyers. Because the price of gold has reached very high.
Story first published: Monday, July 20, 2020, 12:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X