For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : इस साल में कर दिया मालामाल, आगे भी कराएगा कमाई

|

नयी दिल्ली। गोल्ड एक ऐसी चीज है कई तरीकों से आपको फायदा पहुंचाता है। गोल्ड के जरिए आप सस्ता लोन ले सकते हैं, इसमें निवेश कर सकते हैं और गोल्ड ईटीएफ से भी पैसा बना सकते हैं। जहां तक निवेशकों की बात है तो गोल्ड ने इस साल में अब तक भरपूर रिटर्न दिया है। गोल्ड के निवेशकों को 2020 में अब तक खूब मुनाफा हुआ है। इसमें आगे भी और पैसा बनाया जा सकता है। बल्कि पिछले एक साल में निवेशकों के पोर्टफोलियो में सबसे बेहतर चीज गोल्ड ही है। हाजिर बाजार में सोने की कीमतें 49,240 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 9 जुलाई तक पिछले एक साल में गोल्ड की कीमतों में 41 फीसदी की तेजी आई है। 2020 में भी अभी तक इसने 25 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। कीमतें बढ़ने से निवेशकों का रुझान भी गोल्ड की तरफ बढ़ रहा है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि गोल्ड में आगे भी तगड़ा मुनाफा देने की क्षमता है। वैसे भी कोरोना जैसे संकट के समय निवेश के मामले में गोल्ड एक बेहतर विकल्प है, जो आपका जोखिम कम करवाता है।

इसलिए खूब चमक रहा गोल्ड

इसलिए खूब चमक रहा गोल्ड

आम तौर पर सोना तब अच्छा प्रदर्शन करता है जब चारों तरफ अनिश्चितता बढ़ जाती है। 2020 बेहद अनिश्चित भरा रहा है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी की दहलीज पर ला दिया है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और चीन-अमेरिका के बीच व्यापार विवाद ने अनिश्चितता को और बढ़ा दिया। वहीं चीन और भारत के बीच तनाव से निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ गया। गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी का एक और कारण रहा और वो है वैश्विक अर्थव्यवस्था में धन आपूर्ति में वृद्धि। लिक्विडिटी बढ़ने से ब्याज दरें कम हुई हैं, जिससे निवेशकों का सोने की तरफ रुझान बढ़ा है।

जम कर लग रहा गोल्ड पर दांव

जम कर लग रहा गोल्ड पर दांव

निवेशक गोल्ड पर जम कर दांव लगा रहे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के ताजा आंकड़ों के अनुसार जून 2020 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में 3,621 टन सोने की होल्डिंग रही, जो अब तक का रिकॉर्ड है। 2020 की पहली छमाही में गोल्ड ईटीएफ में वैश्विक शुद्ध निवेश 734 टन रहा, जिसका मूल्य 39.5 अरब डॉलर रहा। भारतीय निवेशक भी सोने में जम कर दांव लगा रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2020 को शुरू हुए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 2040 करोड़ रु का निवेश किया गया।

कहां तक जा सकते हैं गोल्ड के दाम

कहां तक जा सकते हैं गोल्ड के दाम

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगले 12-18 महीनों में गोल्ड के दाम 55000 रु तक जा सकते हैं। अगर कीमतों में गिरावट भी आती है तो 44200 रु के पास एक सपोर्ट रह सकता है। अगस्त महीने के लिए गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स लगभग 48,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जानकार ये भी सलाह दे रहे हैं कि गोल्ड में अधिक रिटर्न के बजाय अपने पोर्टफोलियो के जोखिम को कम करने के लिए निवेश करना चाहिए। साथ ही एकस्पर्ट्स मानते हैं कि गोल्ड में गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड बॉन्ड के जरिए निवेश किया जाना चाहिए।

Gold में बना है पूरा होटल, चम्मच से लेकर बाथटब तक हर चीज है सुनहरीGold में बना है पूरा होटल, चम्मच से लेकर बाथटब तक हर चीज है सुनहरी

English summary

Gold Made rich this year will make you earn profit ahead also

Generally gold performs well when there is increased uncertainty. 2020 has been very uncertain.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X