Gold के रेट ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया, जानिए नया स्तर

Gold and Silver rate : देश में गोल्ड का खुदरा कारोबार तो देर शाम तक चलता रहता है, लेकिन थोक का कारोबार शाम को बंद हो जाता है। इस खबर गोल्ड और चांदी क्लोजिंग रेट के अलावा देश के प्रमुख शहरों के रेट भी बताए जा रहे हैं।
जानिए बाजार में आज सोने का क्लोजिंग रेट
बाजार में आज सोने की कीमत इस प्रकार रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी सोने के रेट के अनुसार आज शाम को 24 कैरेट सोने की कीमत 56462 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। वहीं यह रेट आज सुबह 56254 रुपये प्रति ग्राम था। इस प्रकार आज सोने में सुबह से शाम के बीच 208 रुपये की तेजी दर्ज हुई है। वहीं सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 56097 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ बंद हुआ है।
इसके अलावा आज चांदी का रेट 68115 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यह रेट आज सुबह 67848 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में आज सुबह से शाम के बीच 267 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। वहीं यह रेट पिछले कारोबारी दिवस को 68363 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार चांदी के रेट में कल की तुलना में आज 152 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई।

जानें ऑलटाइम हाई से कितना नीचे है गोल्ड का रेट
सोने ने आज अपना ऑलटाइम हाई बना दिया है। आज सोना ऑलटाइम हाई से 203 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये के स्तर पर बिक रहा है। इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई जनवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,259 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी भी अपने ऑलटाइम हाई से 6,885 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 75,000 रुपये का अप्रैल 2011 में बनाया था।
एमसीएक्स में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज शाम सोने की फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 245.00 रुपये की तेजी के साथ 56,120.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 47.00 रुपये की गिरावट के साथ 68,596.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 4.37 डॉलर की तेजी के साथ 1,902.58 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं चांदी का करोबार 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 23.74 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है।
Mutual Fund : ये हैं टॉप 10 स्कीमें, पैसा किया है डबल तक