For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold Loan : सबसे सस्ते रेट पर यहां मिलेगा पैसा, जानिए टॉप 10 बैंकों की ब्याज दर

|

नयी दिल्ली। यदि आप नए साल 2021 में कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं तो सबसे पहले बड़े कर्ज और ज्यादा ब्याज दर वाले कर्ज को समाप्त करें। जैसे कि पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड पर ऊंची ब्याज दर होती है। असुरक्षित या अनसिक्योर्ड लोन होने के कारण आपको यहां ज्यादा ब्याज चुकाना होगा, इसलिए ऐसे लोन से सबसे पहले पीछा छुटाएं। आप लोन के भार को कम करने के लिए अपनी बचत का सहारा ले सकते हैं। एक दूसरा ऑप्शन भी है। ऊंची ब्याज दर वाले लोन को खत्म करने के लिए कम ब्याज दर वाला लोन लें। 2020 आर्थिक लिहाज से बेहद खराब रहा। कोरोना के कारण लगभग सभी लोग प्रभावित हुए। इसलिए पैसों की जरूरत इस समय किसी को भी हो सकती है। अगर आप भी ऐसे ही जरूरतमंदों में शामिल हैं तो गोल्ड लोन एक अच्छा ऑप्शन है। यहां हम आपको उन 10 बैंको की जानकारी देंगे, जहां इस समय सबसे सस्ता गोल्ड लोन मिल रहा है।

 

सबसे कम ब्याज दर 7 फीसदी

सबसे कम ब्याज दर 7 फीसदी

आपको इस समय 5 लाख रु तक का गोल्ड लोन केवल 7 फीसदी की ब्याज दर पर मिल जाएगा। लोन को चुकाने की अवधि 3 साल की है। इतनी कम ब्याज दर पर 5 लाख रु का लोन पंजाब एंड सिंध बैंक में मिल रहा है। इस लिस्ट में बैंक ऑफ इंडिया दूसरे स्थान पर है जो 7.35 फीसदी की दर पर लोन दे रहा है। 7.5 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई। यानी एसबीआई इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

ये बैंक भी टॉप 10 शामिल
 

ये बैंक भी टॉप 10 शामिल

सस्ता गोल्ड लोन देने के मामले में केनरा बैंक 7.65 फीसदी के साथ चौथे, कर्नाटक बैंक 8.38 फीसदी के साथ पांचवे, इंडियन बैंक, यूको बैंक और फेडरल बैंक 8.50 फीसदी के साथ संयु्क्त रूप से छठे, पंजाब नेशनल बैंक 8.75 फीसदी के साथ सातवें और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.85 फीसदी के साथ आठवें नंबर पर शामिल है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस समय 9.05 फीसदी ब्याज पर गोल्ड लोन दे रहा है।

एनबीएफसी में गोल्ड लोन पर ब्याज दर

एनबीएफसी में गोल्ड लोन पर ब्याज दर

इन बैंकों के अलावा 4 एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) भी सस्ता गोल्ड लोन दे रही हैं। इनमें आईआईएफएल फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस शामिल हैं। ये कंपनियां क्रमश: 9.24 फीसदी, 11 फीसदी, 11.90 फीसदी और 12 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रही है। यहां बताईं गईं ब्याज दरें 24 दिसंबर को वेबसाइटों से देखी गई हैं।

कैसे तय होगी ईएमआई

कैसे तय होगी ईएमआई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईएमआई की कैल्कुलेशन 5 लाख रुपये के लोन के तीन साल की अवधि के आधार पर की जाएगी। आप खुद भी इस राशि के लिए ऑनलाइन ईएमआई कैल्कुलेटर से अपनी चुकाई जाने वाली ईएमआई की गणना कर सकते हैं।

जल्दी मिलता है गोल्ड लोन

जल्दी मिलता है गोल्ड लोन

ब्याज की कम दर के चलते लोग गोल्ड लोन की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। गोल्ड लोन लेने में समय भी कम लगता है। पर्सलन लोन के मुकाबले गोल्ड लोन में पैसा जल्दी मिलता है। गोल्ड लोन के लिए आपको गोल्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी। आपको अधिकतम 1 घंटे में लोन मिल जायेगा।

15 सालों में सबसे सस्ता मिल रहा Home Loan, जानिए बड़े बैंकों की ब्याज दरें15 सालों में सबसे सस्ता मिल रहा Home Loan, जानिए बड़े बैंकों की ब्याज दरें

English summary

Gold Loan Money will be available here at the cheapest rate know the interest rate of top 10 banks

Gold loan will be available only at 7% interest rate. The repayment period of the loan is 3 years. Punjab and Sindh Bank is getting a loan of Rs 5 lakh at such a low rate of interest.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 18:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X