For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold Loan : जरूरत के समय आसानी से पाएं पैसा, जानिए 5 अहम बातें

|
Gold Loan : जरूरत के समय आसानी से पाएं पैसा, जानिए 5 बातें

Gold Loan : सोने को गिरवी रख कर लोन लेने का चलन काफी पुराने समय चला आ रहा है। देश में पारंपरिक रुप से लोन की जब भी बात होती हैं। हमेशा ही उसमें असहमति जताई जाती है। लेकिन सोने को गिरवी रख कर लोने लेने को लगभग पूरी दुनिया में स्वीकार किया गया। कई व्यक्ति फ्रेंडली कर्ज लेने के लिए अपने जो सोने को अपने जानने वाले या फिर रिश्तेदारों के पास गिरवी रख देते थे। अब बैंकों और एनबीएफसी ने सोने को गारंटी के रुप में रखकर राशि को पाने की सदियों पुरानी जो परंपरा है। उस परंपरा के लिए एक संगठित फ्रेमवर्क तैयार किया है। जो वित्तीय संस्थान होते है। वो सोने के एक निश्चित मूल्य तक के कर्ज की पेशकश करते हैं। ग्राहक जो लोन लेते हैं उस लोन पर वे ब्याज देते हैं और जब ग्राहक लोन ली गई राशि का पूरा भुगतान कर देते हैं उसके बाद ग्राहक अपना लोन वापस ले सकते है। इससे व्यक्ति अपने घर पर पड़े एसेट्स के माध्यम से अस्थायी और तात्कालिक लोन की जो आवश्यकता होती है उसको पूरी कर सकता है। अगर आप गोल्ड लोन लेने का विचार कर रहे है, तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे में ये 5 अहम बातें।

Credit Card : जमकर करो यूज, लेट हो जाए पेमेंट तो न लें टेंशन, ऐसे बचें जुर्माने सेCredit Card : जमकर करो यूज, लेट हो जाए पेमेंट तो न लें टेंशन, ऐसे बचें जुर्माने से

प्रोसेसिंग जल्द

प्रोसेसिंग जल्द

क्योंकि लोन को लेने के लिए एक फिजिकल एसेट को गिरवी रखते है, इसी वजह से इस तरह का जो कर्ज होता है। इसमें फंसने का रिस्क न के बराबर होता है, जिससे किसी व्यक्ति को लोन देना हैं या फिर लोन नहीं देना है, इस बात का निर्णय काफी कम समय में हो जाता है और लोन की प्रोसेसिंग भी काफी जल्दी हो जाती है।

लचीलता होती है भुगतान विकल्प में

लचीलता होती है भुगतान विकल्प में

बैंक और अन्य दूसरी वित्तीय संस्थान जो है वो ग्राहको को फ्लेक्सी भुगतान फैसिलिटीज प्रदान करते हैं। जहां ग्राहकों को एक निश्चित समय होता हैं उस समय तक केवल ब्याज का पेमेंट करना होता है। वे मूल राशि की जो भुगतान है उसको एक निश्चित वक्त तक टाल सकते हैं। इससे ग्राहकों को अपनी वित्तीय स्तिथि को मैनेज करने की सहूलियत मिल जाती है। इतना ही नहीं, इसके साथ ही कुछ ऐसी योजना भी हैं। जिसके तहत जो ग्राहक हैं बेहद आसानी से और मासिक किस्तों के माध्यम से जो लोन हैं उसका भुगतान कर सकते हैं। इनमें मूलधन और ब्याज दोनों राशि शामिल होती है।

ब्याज दरें कम

इसकी जो ब्याज की दरें हैं। वो सबसे कम नहीं है। लेकिन 4 महीने लेकर से 1 वर्ष तक के विभिन्न विकल्प ग्राहकों के लिए आकर्षक बन जाता है।

प्रोसेसिंग फीस भी कम

प्रोसेसिंग फीस भी कम

आम तौर पर लेंडर्स बेहद ही कम प्रोसेसिंग फीस पर गोल्ड लोन की पेशकश करते हैं या फिर जीरो प्रोसेसिंग फीस पर गोल्ड लोन की पेशकश करते हैं। इससे जो लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए फंड हासिल करने के लिए शुरुआत में खर्च की गई राशि कम रह जाती है।

फोरक्लोजर चार्जेज न्यूनतम

अगर आपको गोल्ड लोन को तय समय से पहले बंद करना हैं, तो फिर बंद कराने के लिए बेहद ही कम फोरक्लोजर फीस देना होता है।

English summary

Gold Loan Get money easily at the time of need know 5 important things

The practice of taking loan against the pledge of gold has been going on for a long time. Whenever there is talk of loan in the country. There is always disagreement. But taking loan against the pledge of gold was accepted almost all over the world. Many people used to pledge their gold to their acquaintances or relatives to take a friendly loan. Now banks and NBFCs have followed the age-old tradition of getting money by keeping gold as a guarantee.
Story first published: Saturday, December 10, 2022, 19:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X