For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold हो गया काफी सस्ता, 47500 रु के करीब आए 24 कैरेट के दाम

|

नई दिल्ली, जनवरी 10। सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने के दाम नीचे गिरे हैं। सोने की कीमतों में हल्की ही गिरावट दर्ज की गयी है। बता दें कि आज की गिरावट से सोने के दाम 47500 रु के करीब आ गए हैं। सोने के उलट आज चांदी के दाम बढ़े हैं। चांदी की कीमत 60000 रु के ऊपर आ गयी है। आगे देखें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट।

 

4 Flexi Cap Funds : पैसा कर दिया दोगुने से अधिक, मिली है बेस्ट रेटिंग4 Flexi Cap Funds : पैसा कर दिया दोगुने से अधिक, मिली है बेस्ट रेटिंग

10 जनवरी को सोने और चांदी के रेट

10 जनवरी को सोने और चांदी के रेट

10 जनवरी सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 65 रु प्रति 10 ग्राम की कमजोरी देखने को मिली। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 47583 रु से गिर कर 47518 रु पर आ गया। यह पिछले साल के 56200 रु के रिकॉर्ड स्तर से काफी कम है। चांदी की कीमतों की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम 63 रु महंगी हो गयी। चांदी के दाम प्रति किलो 59991 रु से चढ़ कर 60054 रु पर आ गए हैं।

जानें बाकी कैरेट सोने का दाम
 

जानें बाकी कैरेट सोने का दाम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार कल शाम के रेट की तुलना में आज 23 कैरेट वाला सोना 64 रु सस्ता होकर प्रति 10 ग्राम 47328 रु और 22 कैरेट वाला सोना 15 रु सस्ता होकर 43571 रु पर आ गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 48 रु सस्ता हुआ और यह प्रति 10 ग्राम 35639 रु पर पहुंच गया। अंत में बात करें 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 38 रु गिर कर 27798 रु पर आ गया।

जानिए अपने शहर के रेट

जानिए अपने शहर के रेट

आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहें तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट कर सकते हैं। हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका

गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम 2021-22 की नौवीं किस्त सोमवार 10 जनवरी, 2022 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गयी है। नौवीं सीरीज 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए निवेशकों के लिए खुली है। इस स्कीम को सरकार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मैनेज करता है। एसजीबी के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच दिनों तक निवेशकों के पास पैसा लगाने का मौका है।

कितना है रेट

कितना है रेट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की नौवीं किस्त में एक ग्राम सोने की कीमत 4,786 रु प्रति यूनिट रखी गयी है। किस्त जारी करने की तिथि 18 जनवरी 2022 तय की गई है। वर्तमान सीरीज के बाद गोल्ड बॉन्ड की एक और किस्त चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध की जाएगी। निवेशकों को आरबीआई के अनुसार नॉमिनल मूल्य पर 2.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की निश्चित दर पर ब्याज दिया जाएगा, जिसका भुगतान अर्ध-वार्षिक आधार पर किया जाता है।

English summary

Gold has become very cheap the price of 24 carat came around Rs 47500

Gold prices recorded a fall on Monday, January 10. Today 24 carat gold prices saw a weakness of Rs 65 per 10 grams. Due to this, the rate of 24 carat gold per 10 grams came down from Rs 47583 to Rs 47518.
Story first published: Monday, January 10, 2022, 18:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X