Gold : मुंबई में हुआ महंगा तो चेन्नई में सस्ता, जानिए बाकी शहरों का हाल
नई दिल्ली, जनवरी 15। चेन्नई और कोलकाता में सोने के दामों में गिरावट आई है। वहीं दिल्ली में सोने के दाम नहीं बदले हैं। कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 100 रु गिर कर 47200 रुपये पर है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट वाले सोने का रेट 100 रु गिर कर 49900 रु पर है। अगस्त 2020 में 56200 रु के ऑल टाइम हाई से सोना इस समय सस्ता बिक रहा है। बात करें दिल्ली की तो यहां प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47150 रुपये और 24 कैरेट के सोने का भाव 51440 रुपये पर बरकरार रहा। आगे जानिए बाकी शहरों में सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट।
Post Office की बचत योजनाओं में किया है निवेश, तो जरूरत के समय आसानी से मिलेगा Loan

चेन्नई और मुंबई के रेट
चेन्नई में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 80 रु गिर कर 45370 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 140 रु फिसल कर 49450 रु रही। मुंबई में सोने के दामों पर नजर डालें तो वहां 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 100 रु चढ़ कर 47080 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 100 रु उछल कर 49080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

हैदराबाद और बेंगलुरु
हैदराबाद और बेंगलुरु में सोने के दाम नहीं बदले हैं। हैदराबाद में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट 45000 रुपये पर बंद हुए। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव वहां 49100 रुपये हो गया। बेंगलुरु में भी 22 और 24 कैरेट सोने के रेट क्रमश: 45000 रु और 49100 रु ही रहे।
जानिए चांदी का रेट
इस बीच मुंबई, कोलकाता और दिल्ली में चांदी का भाव 600 रु गिर कर 61600 रुपये पर पहुंच गया। चेन्नई में चांदी का भाव 400 रु उछल कर 65500 रुपये पर पहुंच गए। आगे जानिए कुछ शहरों में सोने के रेट।

केरल और विशाखापट्टनम के रेट
केरल और विशाखापट्टनम में भी सोने की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। केरल में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट 45000 रुपये पर बंद हुए। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49100 रुपये पर पहुंचा। विशाखापट्टनम में भी 22 और 24 कैरेट सोने के रेट क्रमश: 45000 रु और 49100 रु हो गया।

जानिए अपने शहर के रेट
अगर आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। बता दें कि हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

इसलिए घटते बढ़ते हैं सोने के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों में सोने का भंडार, उनकी ब्याज दरें, आभूषण बाजार, भौगोलिक तनाव और व्यापार युद्ध जैसे कारणों से सोने-चांदी के दाम बढ़ते-घटते हैं।
आगे क्या होगा सोने का
पिछले काफी समय से सोने के रेट चढ़-उतर रहे हैं। मगर जानकारों का मानना है कि आगे इनमें बढ़ोतरी हो सकती है। अगस्त 2020 में यह अब तक के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे।