For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold Bond Scheme : मिलेगा सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए कब से कब तक

|

नई दिल्ली, अगस्त 15। अगर आप बाजार के भाव से सस्ता सोना खरीदने की तलाश मे हैं तो यह खबर आपके काम की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेचने की योजना के दूसरी सीरीज की घोषणा कर दी है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने का बिन्डो 22 अगस्त 2022 से 26 अगस्त 2022 तक खुला रहेगा। आरबीआई ग्राहको को दूबारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका दे रही है। रिजर्व बैंक इस स्कीम को 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23' की सीरिज 2 के अंतर्गत लाएगी। बॉन्ड खरीदने की पहली सीरीज 20 जून 2022 से 23 जून 2022 तक खुली थी।

 

कमाई का चांस : इन शेयरों पर मिलेगा 1000 फीसदी तक डिविडेंड, जानिए नामकमाई का चांस : इन शेयरों पर मिलेगा 1000 फीसदी तक डिविडेंड, जानिए नाम

किमतो की नहीं हुई है घोषणा

किमतो की नहीं हुई है घोषणा

22 अगस्त से यह सॉवरेन बॉन्ड स्कीम शुरू हो जाएगी। अगले सप्ताह से शुरू होने वाली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के लिए आरबीआई ने किमतो की घोषणा नहीं की है। रिजर्व बैंक ने पहली सीरीज में इश्यू प्राइस 5091 रुपये प्रति ग्राम तय किया था। सोने को ऑनलाइन खरीदने पर ग्राहको को प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिली थी जिससे इसकी कीमत 5041 रुपये प्रति ग्राम हुई थी।

कितना कर सकते हैं इनवेस्ट
 

कितना कर सकते हैं इनवेस्ट

आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड केवल निवासी भारतीय, अविभाजित हिंदू परिवार, न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं को ही खरीदने की अनुमति देती है। नियम के अनुसार कोई भी इंडीविजुअल निवेशक एक साल में 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड से अधिक नहीं खरीद सकता है। व्यक्तियों के अलावा ट्रस्ट या संस्थाएं एक साल में 20 किलोग्रम के बॉन्‍ड से अधिक की खरीदारी नहीं कर सकती हैं।

ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट

ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट

डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिये आवेदन करने और भुगतान करने पर निवेशको को छूट मिलेगा। आरबीआई के अनुसार ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। बॉन्ड के निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। यह ब्याज निवेशको को छमाही आधार पर दिया जाएगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को होल्ड करने का समय 8 साल का होगा। 5 साल के बाद कोई भी इनवेस्टर बॉन्ड को बेंच सकता है। बॉन्ड के लिए मैचयोरिटी पिरियड 8 साल का है तो वहीं 5 साल का लॉक इन अवधि है।

कहां खरीदे गोल्ड बॉन्ड

निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारतीय पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से खरीद सकते हैं। बॉन्ड को NSE और BSE के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। आप जितनी यूनिट गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं उतना पैसा आपके डिमैट एकाउंट से कट जाता है।

English summary

Gold Bond Scheme You will get a chance to buy cheap gold know from when till when

Investors can buy Sovereign Gold Bonds through Stock Holding Corporation of India Limited, Indian Post Office and recognized stock exchanges.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X