For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महंगा हुआ Gold, 48700 रु पर पहुंचे रेट, जानिए चांदी का हाल

|

नई दिल्ली, जनवरी 24। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज 24 जनवरी को सोना एक बार फिर से महंगा हुआ है। सोने का रेट 48700 रु के करीब आ गया है। आज सोने के उलट चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमत 64500 रु के ऊपर पहुंच गयी है। आगे देखें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट।

Google Pay पर खोलें FD खाता और करें कमाई, जानिए तरीकाGoogle Pay पर खोलें FD खाता और करें कमाई, जानिए तरीका

24 जनवरी को सोने और चांदी के रेट

24 जनवरी को सोने और चांदी के रेट

सोमवार 24 जनवरी को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 90 रु प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 48608 रु से चढ़ कर 48698 रु पर आ गए। यह पिछले साल के 56200 रु के रिकॉर्ड स्तर से इस समय काफी सस्ता है। चांदी की कीमतों की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम 379 रु सस्ती हो गयी। चांदी के दाम प्रति किलो 64941 रु से चढ़ कर 64562 रु पर आ गए हैं।

जानें बाकी कैरेट सोने का दाम

जानें बाकी कैरेट सोने का दाम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार कल शाम के रेट की तुलना में आज सुबह 23 कैरेट वाला सोना 90 रु महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 48503 रु और 22 कैरेट वाला सोना 82 रु महंगा होकर 44607 रु पर आ गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 68 रु महंगा हुआ और यह प्रति 10 ग्राम 36524 रु पर पहुंच गया। अंत में बात करें 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 52 रु चढ़ कर 28488 रु पर आ गया।

आपके शहर में क्या हैं रेट

आपके शहर में क्या हैं रेट

अगर आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। बता दें कि हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

पिछले साल में गोल्ड ने दिया जीरो रिटर्न

पिछले साल में गोल्ड ने दिया जीरो रिटर्न

सोने से मिलने वाला रिटर्न, जिसे मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव वाला ऑप्शन माना जाता है, लंबे समय से कमजोर बना हुआ है। वास्तव में, सोने ने 2021 में लगभग शून्य प्रतिशत का रिटर्न दिया और पिछले एक दशक में भी सोने का रिटर्न लगभग 5.25 प्रतिशत के सीएजीआर का रहा है। वार्षिक मुद्रास्फीति लगभग 5-7 प्रतिशत के करीब चल रही है, ऐसे में एक एसेट क्लास के रूप में सोने का रिटर्न लगभग नकारात्मक रहा है।

कितना करें निवेश

कितना करें निवेश

सोने के 2022 में बहुत अधिक रिटर्न देने की संभावना नहीं है। सोने ने मौजूदा समय में अपनी चमक खो दी है, लेकिन निवेशक इसमें 5-7 फीसदी पैसा रखें। मुद्रास्फीति से बचाव के रूप में सोने में निवेश आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करने के लिए जरूरी है। मौजूदा स्तरों पर सोना जमा करने का एक अच्छा मौका है। विशेष रूप से जब तीसरी लहर का जोखिम सामने खड़ा है।

English summary

Gold became expensive rate reached Rs 48700 know the condition of silver

According to the website of India Bullion and Jewelers Association, 23 carat gold became costlier by Rs 90 per 10 grams this morning and 22 carat gold became costlier by Rs 82 to Rs 44607 as compared to last evening's rate.
Story first published: Monday, January 24, 2022, 17:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X