For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोना हुआ महंगा, मगर चांदी हुई सस्ती, चेक करें आज के ताजा रेट

|

नई दिल्ली, जून 9। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोने की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज बुधवार 9 जून को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन काफी तेज बढ़ोतरी हुई। उससे पहले सोने की कीमतों लगातार 3 दिन तक कमी आई थी। सोने के उलट आज चांदी की कीमतों में कमी आयी। आज चांदी सस्ती हो गयी। इससे चांदी के रेट 71000 रु के नीचे आ गए हैं। इस बीच 24 कैरेट सोने के रेट 49000 रु के ऊपर बरकरार हैं। जानिए आज के सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट।

शेयरों ने बनाया मालामाल : सिर्फ 1 महीने में दिया 130 फीसदी तक रिटर्न, निवेशकों पर बरसा पैसाशेयरों ने बनाया मालामाल : सिर्फ 1 महीने में दिया 130 फीसदी तक रिटर्न, निवेशकों पर बरसा पैसा

9 जून को सोने-चांदी के रेट

9 जून को सोने-चांदी के रेट

बुधवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 8 रु प्रति 10 ग्राम की मजबूती आई। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 49031 रु से चढ़ कर 49039 रु पर पहुंच गये। चांदी की कीमतों की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम 416 रु सस्ती हो गयी। चांदी के दाम प्रति किलो 71331 रु से गिर कर 70915 रु पर पहुंच गए।

जानिए बाकी कैरेट सोने के रेट

जानिए बाकी कैरेट सोने के रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट वाला सोना आज 8 रु महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 48843 रु और 22 कैरेट वाला सोना 8 रु महंगा होकर 44920 रु पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 6 रु बढ़ा और यह प्रति 10 ग्राम 36779 रु पर पहुंच गया। अंत में बात करें 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 5 रु की बढ़ोतरी के साथ 28688 रु पर पहुंच गया।

जानें अपने शहर के रेट

जानें अपने शहर के रेट

हर रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करने लिए हमारी वेबसाइट के इस लिंक (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। गौरतलब है कि कि सोने और चांदी के यहां बताए गए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

कहां तक जा सकते हैं दाम

कहां तक जा सकते हैं दाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुसार सोने के रेट 60000 रु प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकते हैं। ये अगला टार्गेट है। इससे पहले सोने के रेट के 56000 रु तक जाने की संभावना है। सोने के रेट बढ़ें, इससे पहले ही आप खरीदारी कर लें। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो जल्दी पैसा लगाएं ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके।

कैसे खरीदें सस्ता सोना

कैसे खरीदें सस्ता सोना

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) अकसर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम लाता रहता है, जिसमें सस्ता सोना बेचा जाता है। इसमें एक ग्राम सोने का रेट हाजिर कीमतों से कम होता है। ये बॉन्ड होते हैं, जो आपको दिए जाते हैं। एसजीबी की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य भारतीय सोने की बचत को सोने के निवेश के रूप में आगे बढ़ाना था। इसके अलावा अन्य सोने के निवेशों के विपरीत, इन गोल्ड बॉन्ड्स पर आपको ब्याज इनकम मिलती है।

English summary

Gold became expensive but silver became cheaper check today latest rates

On Wednesday, the third day of the trading week, gold prices again registered an increase. Today, on Wednesday, June 9, gold prices increased sharply for the third consecutive day.
Story first published: Wednesday, June 9, 2021, 18:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X