For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बजट से पहले Gold हुआ सस्ता, दिल्ली-मुंबई में गिरे दाम, जानिए अपने शहर का हाल

|

नई दिल्ली, जनवरी 29। दिल्ली और मुंबई में सोने के दामों में गिरावट आई है। वहीं कोलकाता में भी सोने के दाम घटे हैं। कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 150 रु गिर कर 45000 रुपये पर है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट वाले सोने का रेट 150 रु गिर कर 49100 रु पर है। अगस्त 2020 में 56200 रु के ऑल टाइम हाई से सोना इस समय सस्ता बिक रहा है। बात करें दिल्ली की तो यहां प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 150 रु गिर कर 45000 रुपये और 24 कैरेट के सोने का भाव 200 रु गिर कर 49100 रुपये पर आ गया है। आगे जानिए बाकी शहरों में सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट।

Post Office RD बना देगी मालामाल, सिर्फ 200 रु डेली जमा कर पाएं 9.75 लाख रुPost Office RD बना देगी मालामाल, सिर्फ 200 रु डेली जमा कर पाएं 9.75 लाख रु

चेन्नई और मुंबई के रेट

चेन्नई और मुंबई के रेट

चेन्नई में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 160 रु गिर कर 45330 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 180 रु फिसल कर 49450 रु रही। मुंबई में सोने के दामों पर नजर डालें तो वहां 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 150 रु गिर कर 45000 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 250 रु फिसल कर 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

हैदराबाद और बेंगलुरु

हैदराबाद और बेंगलुरु

हैदराबाद और बेंगलुरु में सोने के दाम घटे हैं। हैदराबाद में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट 150 रु गिर 45000 रुपये पर बंद हुए। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव वहां 150 रु फिसल कर 49100 रुपये पर रहे। बेंगलुरु में भी 22 और 24 कैरेट सोने के रेट क्रमश: इतनी ही गिरावट के साथ 45000 रु और 49100 रु ही रहे।

जानिए चांदी का रेट
इस बीच मुंबई, कोलकाता और दिल्ली में चांदी का भाव 900 रु गिर कर 61100 रुपये पर पहुंच गया। चेन्नई में चांदी का भाव 800 रु गिर कर 65500 रुपये पर पहुंच गए। आगे जानिए कुछ शहरों में सोने के रेट।

केरल और विशाखापट्टनम के रेट

केरल और विशाखापट्टनम के रेट

केरल और विशाखापट्टनम में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। केरल में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के रेट 150 रु गिर कर 45000 रुपये पर बंद हुए। वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 150 रु गिर कर 49100 रुपये पर पहुंचा। विशाखापट्टनम में भी 22 और 24 कैरेट सोने के रेट क्रमश: 45000 रु और 49100 रु हो गया।

जानिए अपने शहर के रेट
अगर आप सोना और चांदी से जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हैं, तो हमारे पेज https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/ पर आकर ले सकते हैं। यहां पर देश के हर शहर का सोने और चांदी का दाम दिन में कई बार अपडेट किए जाते हैं। आपको अपने शहर के सोने और चांदी के रेट भी मिलेंगे।

इसलिए घटते बढ़ते हैं सोने के रेट

इसलिए घटते बढ़ते हैं सोने के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों में सोने का भंडार, उनकी ब्याज दरें, आभूषण बाजार, भौगोलिक तनाव और व्यापार युद्ध जैसे कारणों से सोने-चांदी के दाम बढ़ते-घटते हैं।

आगे क्या होगा

आगे क्या होगा

सोने का रेट पिछले कुछ दिनों में बढ़ा है। जानकारों का मानना है कि आगे इनमें और बढ़ोतरी हो सकती है। अगस्त 2020 में यह अब तक के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे।

English summary

Gold became cheaper before the budget prices fell in Delhi Mumbai know condition of your city

Gold prices have come down in Hyderabad and Bangalore. In Hyderabad, the rate of 10 grams of 22 carat gold fell by Rs 150 to close at Rs 45,000. At the same time, the price of 24 carat 10 grams of gold slipped by Rs 150 to Rs 49100.
Story first published: Saturday, January 29, 2022, 16:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X