For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोने और चांदी के दामों में आयी तेजी, जानें आज का भाव

|

बुधवार यानी आज सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई है। आपको बता दें कि गोल्‍ड और सिल्‍वर दोनों में ही 190 रुपए की तेजी आई है। कारोबारियों के अनुसार दिवाली के बाद मांग कमजोर बनी हुई थी, लेकिन विदेशों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए पर दबाव को देखते हुए आयात महंगा पड़ने से कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा।

 
सोने और चांदी के दामों में आयी तेजी, जानें आज का भाव

आपको बता दें कि धनतेरस के बाद से लगातार सोने और चांदी के दामों में कमी हुई थी, जिससे की बाजार में मंदी छाई हुई थी। दिवाली के बाद स्थानीय बाजार में हालांकि ग्राहकी कमजोर थी लेकिन विदेश के तेज भाव के समाचारों से सोने के मानक 190 रुपए चढ़कर 39,710 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,540 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी 190 रुपए बढ़कर 47,690 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा में 133 रुपए चढ़कर 46,264 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमशः 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

 

गोल्‍ड एमनेस्‍टी योजना शुरु करने का सरकार कोई प्रस्‍ताव नहींगोल्‍ड एमनेस्‍टी योजना शुरु करने का सरकार कोई प्रस्‍ताव नहीं

न्‍यूयार्क में सोना 1497.40 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास मजबूत रहा। चांदी में कारखाने वालों की मांग रहने से इसका भाव भी 18 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत रहे।

देश के 24 बड़े शहरों में सोने के दाम देखने के लिए यहां क्लिक करें, इसके साथ ही चांदी के दाम देखने के लिए यहां क्लिक करें। सोने-चांदी के रेट बाजार पर निर्भर हैं, इसलिए दिए गए आंकड़े और वर्तमान में बाजार में सोने के दाम में फर्क हो सकता है। आगे पढ़ें सोने की शुद्धता और 22,24, और 18 कैरेट सोने के बीच का फर्क।

टाटा मोटर्स की 3 नई इलेक्ट्रिक कारें, भारत में होने वाली हैं लॉन्‍चटाटा मोटर्स की 3 नई इलेक्ट्रिक कारें, भारत में होने वाली हैं लॉन्‍च

English summary

Gold And Silver Rates Increased Today

Here you will know about gold rates in India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X