For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जारी हुए माता वैष्णों देवी वाले सोने-चांदी के सिक्के, दिवाली पर ऐसे खरीदें

|

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुनिया भर के लाखों भक्तों के लिए दिवाली से पहले वैष्णो देवी मंदिर के नाम पर सोने और चांदी के सिक्के जारी किए हैं। सिन्हा ने कहा कि दिवाली से पहले दुनिया भर में लाखों भक्तों के लिए श्री माता वैष्णो देवी वाले सोने और चांदी के सिक्के जारी किए गए हैं। बहुत से लोग कोरोना महामारी के कारण वैष्णो देवी के दर्शन करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए श्राइन बोर्ड ने सिक्कों को जम्मू और दिल्ली में भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें सिक्कों को जारी करने का अवसर मिला।

कहां से खरीदें

कहां से खरीदें

आप ये सिक्‍के जम्‍मू एयरपोर्ट, कटरा, कालका धाम (जम्‍मू) में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको ये खास सिक्के दिल्‍ली में पृथ्‍वीराज रोड पर जेके हाउस में श्राइन की दुकानों पर भी मिल जाएंगे। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दो से 10 ग्राम के सिक्के तैयार किए हैं। इन सिक्कों के रेट सोने-चांदी के रेट पर आधारित होंगे। इसलिए इनकी कीमतों में बदलाव भी देखा जा सकता है।

कितनी है सिक्कों की कीमत

कितनी है सिक्कों की कीमत

वर्तमान में 10 ग्राम का चांदी का सिक्का 770 रु में उपलब्ध है, जबकि पांच ग्राम वाले सिक्के की कीमत 410 रु होगी। वहीं दो-ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 11,490 रु होगी, जबकि 28,150 रु में के लिए पांच-ग्राम और 55,880 रु में 10-ग्राम सोने का सिक्का खरीद सकते हैं।

सिक्कों को माना जाता है शुभ

सिक्कों को माना जाता है शुभ

बता दें कि माता वैष्णों देवी वाले इन सिक्कों को शुभ माना जाता है। इन सिक्कों पर माता वैष्‍णो देवी की पिंडियों छपी होती हैं। सिक्कों के अलावा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हाल ही में भक्तों के लिए कई खास कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें ऑनलाइन दर्शन, पूजा प्रसाद की होम डिलिवरी, और श्री माता वैष्णो देवी जी के भक्तों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप शामिल है।

पुराने सिक्कों की कीमत

पुराने सिक्कों की कीमत

माता वैष्णों की तस्वीर वाले सामान्य सिक्के पहले भी छापे गए हैं। 2002 में पेश किए गए 5 और 10 रु के सिक्कों की कीमत आज के समय में बहुत अधिक है। माता वैष्णो देवी के चित्र की वजह से ये सिक्क शुभ माने जाते हैं और लो इन्हें अपने पास रखने चाहते हैं। शुभ माने के चलते इन को लोग लाखों रु में खरीदने भी तैयार होते हैं।

कैसे बेंचे पुराना सिक्का

कैसे बेंचे पुराना सिक्का

अगर आपके माता वैष्णों देवी का साल 2002 वाला सिक्का है तो आप इससे लाखों कमा सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियामार्ट की वेबसाइट पर इस सिक्के के बदले आपको 10 लाख रु मिल सकते हैं। ऐसे पुराने सिक्कों की नीलामी भी होती है। कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स नीलामी की पेशकश करती हैं। पुराने नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन नीलामी का प्रोसेस काफी आसान होता है।

चमक गई किस्मत : 2 लोगों को मिले खदान में हीरे, 1 करोड़ रु है कीमतचमक गई किस्मत : 2 लोगों को मिले खदान में हीरे, 1 करोड़ रु है कीमत

English summary

gold and silver coins of Mata Vaishno Devi have been issued Buy on Diwali

Currently a 10 gram silver coin is available for Rs 770, while a five gram coin will cost Rs 410.
Story first published: Wednesday, November 11, 2020, 14:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X