For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोना आज फ‍िर सस्ता हुआ, जानें चांदी का भाव

जेवराती मांग में कमी के कारण आज शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ जबक‍ि चांदी की कीमत मजबूत हुई।

|

नई द‍िल्‍ली: जेवराती मांग में कमी के कारण आज शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ जबक‍ि चांदी की कीमत मजबूत हुई। वैवाहिक मौसम के बावजूद जेवराती मांग कम रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 85 रुपए टूटकर 39,485 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 135 रुपए की मजबूती के साथ 46,285 रुपए प्रति किलाग्राम पर पहुंच गई।

 
सोना आज फ‍िर सस्ता हुआ, जानें चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी आज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी भी स्थानीय स्तर पर पीली धातु को टूटने से नहीं बचा सकी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता कायम रहने से वहां सोना बढ़त में रहा। सोना हाजिर 6.75 डॉलर चढ़कर 1,471.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन अमेरिका के साथ करीब साल भर से जारी व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते का इच्छुक तो है, लेकिन यदि अमेरिका कर बढ़ाता है तो वह भी बदले की कार्रवाई करेगा। इससे प्रस्तावित समझौते को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर चमककर 1,470.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 17.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

 

भारत में आज के सोने की कीमत जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

गिन्नी की कीमत स्‍थिर रही आज

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 85 रुपए फिसलकर 39,485 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,315 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। सोने के विपरीत चांदी में तेजी रही। चांदी हाजिर 135 रुपए की चमककर 46,285 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 49 रुपए की बढ़त के साथ 44,749 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

भारत में आज के चांदी की कीमत जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,485 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,315 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 46,285 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 44,749 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,300 रुपए

English summary

Gold Again Became Cheaper Today Know What Is The Cost Of Silver

Read this to know the price of gold and silver in Delhi bullion market today।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X