For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिस्किट टेस्ट करने की मिल रही Job, हर महीने मिलेंगे 3 लाख रु से ज्यादा

|

नयी दिल्ली। सुबह 9-10 बजे ऑफिस जाना और 8-9 घंटे तक वहां लैपटॉप पर फाइलें निपटाना। शिफ्ट पूरी होने पर शाम को घर को वापस आ जाना। ये एक आम नौकरी है। मगर सारी नौकरियां ऐसी नहीं होतीं। कुछ जॉब में आपको खाने, कपड़े पहनने या टीवी देखने के बदले भी सैलेरी मिलती है। आज यहां हम आपको एक ऐसी ही जॉब के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको घंटों लैपटॉप पर दिमाग खपाने के बजाय बिस्किट चखने होंगे। बिस्किट चखने के बदले मिलेंगे साल के 40 लाख रु, जो मासिक सैलेरी में 3 लाख रु से ज्यादा बनते हैं। आइए जानते हैं इस स्पेशल जॉब के बारे में विस्तार से।

सालाना पैकेज 40 लाख रु

सालाना पैकेज 40 लाख रु

यूके में स्कॉटलैंड की एक बिस्किट बनाने वाली कंपनी बॉर्डर बिस्किट्स ने बिस्किट चखने वाली जॉब निकाली है। इसके लिए मास्टर बिस्किटर को साल में 40 हजार पाउंड दिए जाएंगे। इंडिपेन्डेंट की रिपोर्ट के अनुसार 40 हजार पाउंड का पैकेज सालाना होगा। भारतीय रुपये में देखें तो ये करीब 40 लाख रु बैठते हैं। मासिक आधार पर 3 लाख रु से ज्यादा मिलेंगे।

होनी चाहिए ये खूबी

होनी चाहिए ये खूबी

इस नौकरी के लिए आपके पास खास टैलेंट होना जरूरी है। जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें टेस्ट और बिस्किट की ठीक-ठाक जानकारी होनी चाहिए। इतना ही नहीं लीडरशिप स्किल और कम्युनिकेशन में भी अच्छी समझ-बूझ होनी चाहिए। इसके अलावा ग्राहकों से बेहतर रिलेशन बनाने के अच्छे आइडिया देने वालों को प्राथमिकता मिलेगी।

क्या है कंपनी का मकसद

क्या है कंपनी का मकसद

यह नौकरी किसी के लिए भी अपने सपने पूरे करने का एक खास मौका है और इसकी एक ही वजह है और वो है तगड़ी सैलेरी। बता दें कि ऐसी जॉब देने के पीछे कंपनी का एक ही मकसद है और वो है ग्राहकों को बेहतर टेस्ट और क्वालिटी बिस्किट देना। अपने इसी लक्ष्य के लिए कंपनी को नए मास्टर बिस्किटर चाहिए। इस नौकरी में आपको सामने वाले को अपनी बात का कायल करना भी आना चाहिए। क्योंकि ग्राहकों के साथ रिलेशन बनाना एक मुश्किल चुनौती होती है।

साल में 35 छुट्टियां

साल में 35 छुट्टियां

अगर आप सोच रहे हैं कि बिस्किट खाते-खाते आप बोर हो जाएंगे तो टेंशन की कोई बात नहीं क्योंकि ये कंपनी साल में 35 छुट्टियां भी देगी। ये एक फुल टाइम जॉब है। कंपनी ने आवेदन मांगे हैं और सिलेक्टेड लोगों का इंटरव्यू होगा। बता दें कि पिछले साल 2019 में कैडबरी ने भी ऐसी ही वैकेंसी निकाली थी। कंपनी को अपने नए प्रोडक्ट्स के लिए चॉकलेट टेस्ट करने वाले चाहिए थे।

ब्रांडेड कपड़े पहनने की जॉब

ब्रांडेड कपड़े पहनने की जॉब

इससे पहले ब्रिटेन की एक लाउंजवियर ब्रांड ने अपनी कंपनी के कपड़े पहन कर बैठने के लिए पैसे देने का ऐलान किया था। आपको बस इस ब्रांड का लोअर और बाकी कपड़े पहन कर टीवी देखना था। कंपनी बाकायदा इस काम के लिए बढ़िया से बढ़िया कर्मचारियों की तलाश में थी। इसके लिए अच्छा पैसा भी दिया जा रहा था।

कमाल की नौकरी : घर बैठ कर टीवी देखिए और पाइए शानदार सैलेरीकमाल की नौकरी : घर बैठ कर टीवी देखिए और पाइए शानदार सैलेरी

English summary

Getting job for biscuit test will get more than 3 lakh rupees every month

If you are thinking that you will get bored eating biscuits, then there is no reason for tension because this company will also give 35 holidays in a year. This is a full time job.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X