For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

60 हजार रु से कम में मिल रही Maruti की कारें, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। अगर आप कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट नई कार खरीदने लायक नहीं है तो परेशान न हों। आप फिलहाल सैकंड हैंड कार खरीद सकते हैं। खास कर वे ग्राहक जो पहली कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए सैकंड हैंड कार खरीदना बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इससे वे अनुभव हासिल करके फ्यूचर में महंगी कार खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी नई के साथ-साथ पुरानी कारों का भी बिजनेस करती है। मारुति, जो कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, अपने सैकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म ट्रूवैल्यू के जरिए इस्तेमाल हो चुकी पुरानी कारों का बिजनेस करती है। अगर आप पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस समय ट्रूवैल्यू पर 3 मारुति कारें बिक्री के लिए रखी गई हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 60 हजार रु से भी कम है। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में।

58 हजार रु में मिल रही स्विफ्ट

58 हजार रु में मिल रही स्विफ्ट

जो तीन सैकंड हैंड कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं उनमें मारुति सुजुकी की स्विफ्ट शामिल है। स्विफ्ट का वीएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट बेचा जा रहा है। इस कार का 2006 मॉडल बेचा जा रहा है, जो कि 1.80 लाख किमी से अधिक चल चुकी है। इस कार को दूसरा मालिक बेच रहा है। यानी ये कार एक तरह से थर्ड हैंड कार होगी। उपलब्ध स्विफ्ट की का दाम 58,000 रु रखा गया है। नई स्विफ्ट की कीमत 5.14 लाख रु से लेकर 8.84 लाख रु तक है।

सिर्फ 39 हजार रु में मिलेगी वैगनआर
 

सिर्फ 39 हजार रु में मिलेगी वैगनआर

मारुति सुजुकी की वैगनआर का भी आपको पेट्रोल वेरिएंट ही मिलेगा। वैगनआर का एलएक्सआई मॉडल बेचा जा रहा है। ये कार भी दूसरे ओनर द्वारा बिक्री के लिए रखी गई है। वैगनआर वीएक्सआई का भी 2006 मॉडल ही बिक्री के लिए रखा गया है, जो कि 1.04 किमी से अधिक चल चुका है। ये कार बेहद सस्ते में मिल रही है। वैगनआर वीएक्सआई केवल 39 हजार रु में मिल रही है।

जेन एस्टिलो एलएक्सआई

जेन एस्टिलो एलएक्सआई

इस समय ट्रूवै्यू पर मारुति की जेन एस्टिलो का एलएक्सआई मॉडल भी बिक्री के लिए रखा गया है। ये कार भी आपको दूसरे मालिक से मिलेगी। आप जेन का 2007 मॉडल केवल 45000 रु में खरीद सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इतनी पुरानी होने के बावजूद ये मॉडल केवल 85 हजार किमी से कुछ अधिक चली है। जेन एस्टिलो का पेट्रोल वेरिएंट ही बेचा जा रहा है।

इस बात का रखें ध्यान

इस बात का रखें ध्यान

हमने आपको जिन कारों की डिटेल दी है वो सब ट्रूवैल्यू के अनुसार है। तीनों कारें दिल्ली में बेची जा रही हैं। एक अहम बात जो सैकंड हैंड गाड़ी खरीदते समय ध्यान रखना जरूरी है वो है कार के सारे डॉक्यूमेंट्स और उसकी कंडीशन को ठीक से जांच-परख लें। ऐसी चीजों की खरीदारी ऑनलाइन करने के बजाए आमने-सामने करें।

पेपरवर्क है आसान

पेपरवर्क है आसान

सैकंड हैंड कार खरीदने में पेपरवर्क प्रोसेस थोड़ा मुश्किल हो सकता है। पर ट्रूवैल्यू के जरिए सैकंड हैंड कार खरीदना बहुत आसान होता है। ट्रूवैल्यू पर मौजूद कारों का पेपरवर्क कम और प्रोसेस आसान होता है। सैकंड हैंड कार खरीदने वाले एक बार इस प्लेटफॉर्म पर ट्राई कर सकते हैं।

मारुति सेल्स में नंबर 1

मारुति सेल्स में नंबर 1

अक्टूबर में टॉप 10 बिकने वाली कारों में 8 मारुति की रहीं। बाकी 2 हुंडई की कारें रहीं। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की स्विफ्ट रही। अक्टूबर 2020 में स्विफ्ट की कुल 24,589 यूनिट्स बिकीं, जबकि सितंबर में भी स्विफ्ट पहले नंबर पर रही थी। सितंबर में इसकी 22,643 यूनिट्स बिकी थीं।

अक्टूबर में मारुति की कुल सेल्स

अक्टूबर में मारुति की कुल सेल्स

मारुति ने अक्टूबर 2019 के मुकाबले अक्टूबर 2020 में 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.82 लाख से अधिक कारें बेचीं। कंपनी की घरेलू बिक्री 17.9 फीसदी बढ़ कर 1.24 लाख यूनिट्स रही, जबकि निर्यात 4.7 फीसदी बढ़ कर 9586 यूनिट्स रहा। मारुति के हल्के कमर्शियल वाहनों की सेल्स में 30.5 फीसदी इजाफा हुआ।

TVS : मोटरसाइकिल खरीदने से पहले जानिए नई प्राइस लिस्ट, चुनिए अपने लिए बेस्टTVS : मोटरसाइकिल खरीदने से पहले जानिए नई प्राइस लिस्ट, चुनिए अपने लिए बेस्ट

English summary

get Maruti cars in less than 60 thousand rupees know how

The three second-hand cars available for sale include the Maruti Suzuki Swift. Swift's VXI petrol variant is being sold.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X