For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

KTM 250 Adventure : मिल रहा भारी भरकम Discount, जानिए कब तक है मौका

|

नई दिल्ली, जुलाई 24। प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम ने अपनी 250 एडवेंचर बाइक पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की है। केटीएम बजाज ऑटो ग्रुप का हिस्सा है। इसने केटीएम 250 एडवेंचर बाइक पर 25,000 रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की। इस डिस्काउंट से आप केटीएम 250 एडवेंचर बाइक को अब 2,30,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार ये ऑफर 31 अगस्त, 2021 तक लागू है। कंपनी का मकसद इस डिस्काउंट ऑफर से बाइकिंग के शौकीन लोगों को एडवेंचर बाइक के लिए प्रोत्साहित करना है।

LIC : ये हैं सबसे बढ़िया 5 पॉलिसी, हर उम्र में आएंगी कामLIC : ये हैं सबसे बढ़िया 5 पॉलिसी, हर उम्र में आएंगी काम

जानिए बाइक के फीचर

जानिए बाइक के फीचर

केटीएम 250 एडवेंचर बाइक में 248 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 29 एचपी की पावर और 24 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। केटीएम 250 एडवेंचर इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और मैट ब्लैक मैटेलिक कलर विकल्पों में डीलरशिप पर उपलब्ध है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ टॉप-स्पेसिफिकेशन कंपोनेंट वाली केटीएम 250 एडवेंचर ने तेजी से बढ़ते एडवेंचर सेगमेंट के लिए एक बेंचमार्क तैयार किया है।

कब आई थी मार्केट में

कब आई थी मार्केट में

पिछले साल नवंबर में इस मोटरसाइकिल को 2,48,256 रु (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। बता दें कि इंडिया कावासाकी मोटर्स भी इस महीने में अपनी दो मिडिलवेट मोटरसाइकिलों कावासाकी निंजा 650 और जेड650 पर आकर्षक छूट दे रही है। जो ग्राहक दोनों में से किसी भी बाइक को खरीदेंगे उन्हें 10,000 रुपये की बचत होगी। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैलिड है।

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने ऐलान किया है कि कावासाकी निंजा 650 और जेड650 इस समय 10,000 रु की छूट पर मिल रही हैं, जिसका बेनेफिट कंपनी द्वारा जारी किए गए नए वाउचर के माध्यम से लिया जा सकता है। इस वाउचर की मदद से ग्राहकों को दोनों मोटरसाइकिलों की एक्स-शोरूम कीमतों पर 10,000 रुपये की छूट मिलेगी। कीमतों की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 की कीमत 6.54 लाख रुपये है जबकि जेड650 की कीमत 6.18 लाख रुपये है।

तुरंत उठाएं फायदा

तुरंत उठाएं फायदा

नया डिस्काउंट वाउचर सीमित अवधि तक वैलिड रहने की उम्मीद है। यह ऑफर इस महीने के अंत तक जारी रहेगा। यदि आप एक बिल्कुल नई कावासाकी निंजा 650 या जेड650 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो शायद तुरंत ही खरीद लें। इस समय ही आप इन बाइकों पर 10000 रु की बचत कर सकते हैं। कावासाकी 650 और जेड650 में एक जैसा 649 सीसी का ट्विन-सिलेंडर इंजन है। इसमें 8 वाल्व हैं और डीओएचसी है। यह 8000 आरपीएम पर 68 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6700 आरपीएम पर 64 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स है।

जानिए बाकी फीचर्स

जानिए बाकी फीचर्स

फीचर्स के मामले में, कावासाकी निंजा 650 और जेड650 पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं जो कई जानकारी दिखाता है। आप राइडोलॉजी ऐप का इस्तेमाल करके ब्लूटूथ के जरिए भी अपने स्मार्टफोन को इसे कनेक्ट कर सकते हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में एलईडी हेडलाइट्स हैं। सस्पेंशन के लिए इनके रियर में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में ट्विन 300 मिमी फ्रंट और सिंगल 220 मिमी रियर रोटर है।

English summary

Get Huge Discount on KTM 250 Adventure Know how much you will save

The KTM 250 adventure bike is powered by a 248 cc, single-cylinder, liquid-cooled engine that generates 29 hp of power and 24 Nm of torque.
Story first published: Saturday, July 24, 2021, 17:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X