For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर मिल रही छूट, जल्दी उठाएं फायदा

|

नयी दिल्ली। यदि आप हीरो मोटोकॉर्प की बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी कई स्कूटरों और बाइकों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने कम्यूटर बाइक की लोकप्रिय स्प्लेंडर रेंज पर नए बेनेफिट और ऑफ़र का ऐलान किया है। इस रेंज में स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर आईस्मार्ट जैसे मॉडल शामिल हैं। हीरो मोटोकॉर्प के इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा। कंपनी के स्कूटरों भी बंपर छूट मिल रही है। आइए जानते हैं किस मॉडल पर आपको कितनी बचत होगी।

कैशबैक के साथ मिलेगा लॉयल्टी बोनस ऑफर

कैशबैक के साथ मिलेगा लॉयल्टी बोनस ऑफर

कंपनी चुनिंदा बैंकों की ईएमआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 12,000 रु तक का कैशबैक दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को एक्सचेंज / लॉयल्टी बोनस ऑफर भी दिया जाएगा। आपको इस ऑफर के तहत हीरो बाइक की खरीदारी पर अतिरिक्त 2000 रु की तक बचत हो सकती है। यह ऑफर तीन बाइकों पर उपलब्ध है, जिनमें स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर आईस्मार्ट बाइक्स शामिल हैं।

स्कूटरों पर भारी डिस्काउंट

स्कूटरों पर भारी डिस्काउंट

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की स्कूटरों पर भी 12000 रु का कैशबैक और 2000 रु का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। जिस रेंज पर इस ऑफर का ऐलान किया गया है, उनमें माएस्ट्रो एज 110, मेस्ट्रो एज 125, डेस्टिनी 125 और प्लेजर प्लस शामिल हैं।

दमदार बाइक है स्प्लेंडर प्लस

दमदार बाइक है स्प्लेंडर प्लस

स्प्लेंडर प्लस अपनी लाइन में सबसे किफायती मॉडल है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इन सभी में 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसकी अधिकतम पावर 8.02 पीएस और पीक टॉर्क का 8.05 एनएम है। सुपर स्प्लेंडर में 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 10.8 पीएस की अधिकतम पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं स्प्लेंडर आईस्मार्ट में 113.2 सीसी इंजन मिलता है जो 9 एचपी की अधिकतम पावर और 9.89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यदि आप नयी हीरो मोटोकॉर्प बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां चेक करें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट।

70 हजार रु से ज्यादा कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

70 हजार रु से ज्यादा कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- हीरो ग्लेमर आई3एस : शुरुआती कीमत 71,300 रु से
- हीरो एक्सट्रीम 200एस : शुरुआती कीमत 99400
- हीरो एक्सट्रीम 200आर : शुरुआती कीमत 91,900 रु
- हीरो एक्सपल्स 200टी : शुरुआती कीमत 93000 रु। हीरो एक्सपल्स 200 की कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होती है। ये हीरो की इकलौती बाइक है, जिसकी कीमत 1 लाख रु से अधिक है।

65 से 70 हजार रु तक की मोटरसाकिलें :

65 से 70 हजार रु तक की मोटरसाकिलें :

- हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 : शुरुआती कीमत 66,845 रु
- हीरो पैशन प्रो 110 : शुरुआती कीमत 67400 रु
- हीरो सुपर स्प्लेंडर : शुरुआती कीमत 71078
- हीरो ग्लेमर एफआई : शुरुआती कीमत 71900 रु

65 हजार रु से कम शुरुआती कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

65 हजार रु से कम शुरुआती कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- हीरो स्प्लेंडर प्लस : शुरुआती कीमत 61785 रु
- हीरो पैशन प्रो आई3एस : शुरुआती कीमत 64,990 रु

हीरो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें :

हीरो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें :

- हीरो एचएफ डीलक्स : शुरुआती कीमत 50200 रु
- हीरो पैशन एक्सप्रो : शुरुआती कीमत 67400 रु
- हीरो एचएफ डीलक्स आई3एस : 61225 रुपये रु से शुरु

Hero Electric Scooter : 5 साल की वारंटी और तगड़ा Discount, जल्दी उठाएं फायदाHero Electric Scooter : 5 साल की वारंटी और तगड़ा Discount, जल्दी उठाएं फायदा

English summary

Get discounts on Hero motorcycles and scooters avail benefits soon

India's largest two-wheeler manufacturer Hero MotoCorp is also getting a cashback of Rs 12000 and exchange bonus of Rs 2000 on scooters.
Story first published: Saturday, February 27, 2021, 15:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X