For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

3 सेकंड में 25 लाख रु तक का मिल जाएगा Personal Loan, जानि‍ए कैसे

आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। जि‍सके जरि‍ए अब आपको मात्र 3 सेकंड में 25 लाख रु तक का पर्सनल लोन मिल जाएगा।

|

नई द‍िल्‍ली: आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। जि‍सके जरि‍ए अब आपको मात्र 3 सेकंड में 25 लाख रु तक का पर्सनल लोन मिल जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को मिलेनियल्स के लिए एक कॉम्प्रिहैन्सिव बैंकिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत वे घर बैठे इंस्टैंट सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं और पर्सनल लोन समेत कई सुविधाएं ऑनलाइन ले सकते हैं। बैंक ने इसका नाम आईसीआईसीआई बैंक माइन रखा है।

3 सेकंड में 25 लाख रु तक का मिल जाएगा Personal Loan

21,000 रु में बुक करें Hyundai i20, ऐसे मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक भी ये भी पढ़ें 21,000 रु में बुक करें Hyundai i20, ऐसे मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक भी ये भी पढ़ें

 18 से 35 साल की उम्र के लिए एक खास बैंकिंग प्रोग्राम लॉन्च

18 से 35 साल की उम्र के लिए एक खास बैंकिंग प्रोग्राम लॉन्च

बता दें कि सेविंग्स अकाउंट के अलावा iMobile ऐप्लीकेशन में मिलेनियल्स के लिए निवेश के मार्गदर्शन का फीचर, स्पेशल क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी मिलेगा। 18 से 35 साल के बीच का व्यक्ति इसके लिए अप्लाई कर सकता है। व्यक्ति को बैंक की वेबसाइट या एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर से iMobile डाउनलोड करना होगा। अगर आप आई मोबाइल डाउनलोड करना चाहते है तो यहां https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csam.icici.bank.imobile&hl=en_IN&gl=US क्‍लि‍क करें। मिलेनियल्स को इसमें इंस्टैंट सेविंग्स अकाउंट खोलने का फायदा मिलेगा। इसकी मदद से ग्राहक बैंक की वेबसाइट या iMobile मोबाइल ऐप्लीकेशन पर अपने आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके सेविंग्स अकाउंट को पूरी तरह डिजिटल तरीके से खोल सकता है। इसमें अकाउंट नंबर और वर्चुअल डेबिट कार्ड तुरंत जनरेट होते हैं, जिन्हें ग्राहक ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन भुगतान करने के लिए तुरंत इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

 आईसीआईसीआई बैंक माइन की जानें खासियत

आईसीआईसीआई बैंक माइन की जानें खासियत

इसके साथ ग्राहकों को iMobile ऐप नए फीचर्स के साथ एक्सेस मिलेगा। इसमें मौजूदा फीचर्स के अलावा ग्राहकों को दो अतिरिक्त बेनेफिट्स मिलेंगे। इसमें एक कस्टमाइज्ड पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट टूल होगा जो अपना खुद का बजट तैयार करने के लिए रियल टाइम एआई बेस्ड एनालिटिक्स का इस्तेमाल करता है। इसमें ट्रांजैक्शन के ह‍िस्‍ट्री, खर्च करने का ट्रैकर जो बजट की खपत पर अलर्ट भेजेगा और खर्च के आधार पर दूसरे प्रोडक्ट्स का सुझाव दिया जाएगा। इन सुझावों में क्रेडिट/डेबिट कार्ड अपग्रेड, रिवॉर्ड रिडीम, निवेश शामिल हैं। दूसरे फीचर में ग्राहक अपने लक्ष्य के लिए बचत कर सकेंगे। ग्राहक अपने गोल और रिस्क प्रोफाइल के आधार पर अपने निवेश का विकल्प चुन सकते हैं।

 3 सेकेंड में 25 लाख तक का मिलेगा पर्सनल लोन

3 सेकेंड में 25 लाख तक का मिलेगा पर्सनल लोन

आईसीआईसीआई बैंक देश का पहला फ्लैक्सी प्लान क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है। इसकी मदद से ग्राहक अपनी लाइफस्टाइल और मासिक जरूरतों के मुताबिक प्लान चुन सकते हैं। तीन प्लान में से एक को वे iMobile पर चुन सकते हैं। मिलेनियल ग्राहक iMobile के जरिए दो इंस्टैंट क्रेडिट की सुविधा भी ले सकते हैं। केवल 3 सेकेंड में 25 लाख तक का इंस्टा पर्सनल लोन ले सकते हैं। दूसरा, अपने खर्चों के लिए वे अकाउंट से लिंक्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा इंस्टा फ्लैक्सीकैश का फायदा भी उठा सकते हैं। बैंक ने निवेश और लोन की पूरी रेंज के लिए डिजिटल ब्रांच की सुविधा दी है। इसमें प्रोडक्ट और पॉलिसी की जानकारी के साथ डिजिटल कियोस्क की उपलब्धता है। इतना ही नहीं कार्ड ने अमेजन, स्विगी, जोमैटो, मिंत्रा आदि के साथ समझौता भी किया है और बड़े डिजिटल ब्रांड्स पर 5 फीसदी तक कैशबैक भी ऑफर किया गया है।

English summary

Get A personal Loan Of Up To Rs 25 Lakh In Just 3 Seconds From Here

ICICI Bank has announced the launch of ICICI Bank Mine, a comprehensive banking program for Millennial customers from 18 to 35 years of age.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X