For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोबाइल रिचार्ज पर आज मिलेगा 50 फीसदी कैशबैक, जानिए डिटेल

|

नयी दिल्ली। लॉकडाउन में आर्थिक फायदा जैसा भी हो जाए बेहतर ही है। लॉकडाउन में ही आपको मोबाइल रिचार्ज पर कैशबैक मिल रहा है। जी हां रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ग्राहकों के करोड़ों ग्राहकों को कैशबैक का मुनाफा मिलेगा। आप अपना मोबाइल रिचार्ज करवाएं आपको उसमें से 50 फीसदी कैशबैक मिल जाएगा। है न मोबाइल ग्राहकों के लिए शानदार लिए खुशखबरी। इन तीनों कंपनियों के ग्राहक मोबाइल रिचार्ज करवाने पर 50 फीसदी पैसे वापस पा सकते है। आपको ये 50 फीसदी कैशबैक दे रहा है डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम। पेटीएम ने एक खास ऑफर की घोषणा की है। डिजिटल पेमेंट और रिचार्ज ऐप पेटीएम ने एक खास वीकेंड स्पेशल ऑफर की पेशकश की है।

कैसे मिलेगा फायदा

कैसे मिलेगा फायदा

पेटीएम के खास ऑफर के तहत 4जी डेटा एड-ऑन पैक्स पर 50 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। एड-ऑन पैक्स वे रिचार्ज प्लान होते हैं जिनमें आप डेटा खत्म होने पर और अधिक डेटा लेते हैं। इस समय पेटीएम का यह ऑफर उन लोगों के लिए लाभदायक होगा, जो लॉकडाउन के कारण घर से काम कर रहे हैं। क्योंकि घर से काम करने के लिए अधिक डेटा की जरूरत है। ऐसे में आप एड-ऑन पैक लेकर अधिक डेटा और कैशबैक दोनों का फायदा ले सकते हैं।

कितना मिलेगा अधिकतम कैशबैक

कितना मिलेगा अधिकतम कैशबैक

पेटीएम के वीकेंड स्पेशल ऑफर में ग्राहकों को अधिकतम 10 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। मोबाइल कंपनियों के ग्राहक इस ऑफर उपयोग हफ्ते में सिर्फ एक बार कर सकते हैं। टेलीकॉम टॉक में छपी रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम का कहना है कि ये खास ऑफर आज यानी रविवार को रात 12 बजे तक के लिए उपलब्ध है। बता दें कि यह ऑफर बीते शुक्रवार दोपहर 2 बजे से शुरू किया गया है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियों के ग्राहक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। एक बात और कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ लेने के लिए MobileData प्रोमो कोड का उपयोग करें।

किन प्लान में मिलेगा फायदा

किन प्लान में मिलेगा फायदा

पेटीएम का यह ऑफर जियो के जिन प्लानों पर मिलेगा, उनमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये, और 101 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक शामिल हैं। साथ ही आप एयरटेल ग्राहक इसके 48 रुपये और 98 रुपये वाले पैक पर बेनेफिट ले सकते हैं। इसके अलावा वोडाफोन के 16 रुपये, 48 रुपये और 98 रुपये वाले पैक पर भी इस ऑफर के तहत कैशबैक ले सकते हैं।

जियो के सस्ते प्लान

जियो के सस्ते प्लान

जियो के 11 रुपये वाले पैक में आपको 800 एमबी डेटा और 75 कॉलिंग मिनट मिलते हैं। वहीं 21 रुपये वाले पैक में 2 जीबी डेटा के साथ 200 कॉलिंग मिनट, 51 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी डेटा के साथ 500 कॉलिंग मिनट और 101 रुपये वाले प्लान में 12 जीबी डेटा और 1000 मिनट मिलते हैं। एयरटेल के 48 रुपये वाले प्लान में आपको 3 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसके 98 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। वोडाफोन का 16 रुपये वाले 24 घंटे के लिए 1 जीबी डेटा देता है। वोडाफोन के 48 और 98 रुपये वाले प्लान में डेटा और वैलिडिटी एयरटेल के इतने रुपये वाले प्लान की ही तरह हैं।

Mukesh Ambani की Reliance को क्यों पड़ गई 25000 करोड़ रु की जरूरत, जानिये यहांMukesh Ambani की Reliance को क्यों पड़ गई 25000 करोड़ रु की जरूरत, जानिये यहां

English summary

Get 50 percent cashback on mobile recharge today know details

Under the special offer of Paytm, 50% cashback is being given on 4G data add-on packs. Add-on packs are recharge plans in which you take more data when your data runs out.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X